Home » Chandigarh » कार की हेडलाइट में छुपा रखी थी साढ़े 3 किलो चरस

कार की हेडलाइट में छुपा रखी थी साढ़े 3 किलो चरस

चंडीगढ़: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की टीम ने खुड्डालाहौरा पुल पर 3 ड्रग्स तस्करों को करोड़ों रुपयों की चरस के साथ दबोचा। आरोपियों की पहचान हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के निवासी चरण दास, लेख राज अौर चंडीगढ़ के मनीमाजरा निवासी किशोरी लाल राणा के तौर पर हुई हैं।

जानकारी के अनुसार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ ड्रग्स तस्कर हिमाचल से करोड़ों रुपयों की चरस लेकर चंडीगढ़ स्पलाई करने आ रहे हैं। उसके बाद एनसीबी की टीम ने शनिवार रात खुड्डालाहौरा पुल पर नाका लगाया। देर रात 1 बजे एक इंडिगो कार वहां अायी। जैसे ही कार पुल पर अायी। टीम ने बिना देरी किये कार को रोका अौर तीनों अारोपियों को दबोच लिया।

एेसे बरामद हुई खेप

एनसीबी के अधिकारियों ने पूरी गाड़ी की जांच कर डाली मगर कुछ भी बरामद नहीं हुअा। जब एनसीबी के अधिकारियों ने पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि इंडिगो कार की लेफ्ट साइट की हेडलाइट में चरस पड़ी है। एनसीबी की टीम ने लाइट खोली तो वहां से 3 किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुई। जिसके बाद एनसीबी ने गाड़ी को कब्जे लेकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

कुल्लू, मनीकर्ण क्षेत्र से लायी गयी थी चरस

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर डॉ. कौशतूब शर्मा ने बताया कि आरोपियों ने उन्हें पूछताछ के दौरान बताया कि वह चरस की सप्लाई चंडीगढ़ में करने वाले थे। शर्मा ने बताया कि यह ड्रग्स वह हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनीकर्ण के एरिया से लेकर आते थे। एनसीबी का कहना है कि तीनों को सोमवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा, ताकि पता लग सके कि आरोपी यह ड्रग्स किसे डिलिवर करने जा रहे थे।