Home » Panchkula » आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव गांधी : गर्ग

आधुनिक भारत के निर्माता थे राजीव गांधी : गर्ग

पंचकूला। सेक्टर 12ए सरकारी स्कूल रैली में स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन मनाया गया । इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी, पंचकूला के पूर्व उपप्रधान तरसेम गर्ग ने बताया कि देश के विकास में राजीव गांधी का अहम योगदान है, राजीव गांधी ही थे जिन्होंने देश में कंप्यूटर क्रांति लाकर देश की दशा और दिशा बदलने की नींव रखी थी। उधर एआईसीसी के मेंबर प्रताप चौधरी व उनके साथ मेम्बरों ने बच्चों को 504 कापियां तथा लड्डू बांटे। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजबीर चौधरी, बलजीत चौधरी, एक्स एमसी पवन मित्तल,एमसी लिली वावा, एमसी भावना गुप्ता, कुलदीप चितकारा, आरसी गुप्ता, एडवोकेट सुधीर सिंघल, तरसेम गर्ग,आरएस चौहान, पवन बिट्टू, आरपी पाहूजा, कमलेश लुहाट तथा इसके अलावा कांग्रेसी कार्यकर्ता मौज़ूद रहे। कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का जन्म दिन पहले से ही बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। आधुनिक भारत के निर्माता आपको समस्त भारत याद रखेगा। युग पुरुष भारत रत्न राजीव गांधी को शत् शत् नमन्।