Home » Lifestyle » जूनियर सुपर मॉडल 2015 के लिए हुए ऑडिशन

जूनियर सुपर मॉडल 2015 के लिए हुए ऑडिशन

<p>मॉडलिंग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं नज़र आती हैं। एक ओर जहां महिलाओं के लिए अनेक सौंदर्य प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है वहीं पुरूषों के लिए व्यवसाय के तौर पर मॉडलिंग का चयन खूबसूरत विकल्प है। अब कुछ इस तरह का हुनर ट्राईसिटी के बच्चों को भी एक मंच तले उपलब्ध होगा जिससे कि वह अपनी प्रतिभा रूपी हुनर से मॉडलिंग के रास्ते का चयन कर सकेंगे। जूनियर सुपर मॉडल का यह इवेंट इनोवएक्शन इवेंट के ज़रिए आयोजित किया जा रहा है। ऑडिशंस में लगभग 40 बच्चो ने भाग लिया । इस इवेंट के लिए तीन जजों के पैनल की टीम बनाई गई जो ग्लैमर और मनोरंजन जगत से जुड़े हैं। इस इवेंट के तीन जजों के पैनल में <a href=”https://www.facebook.com/bawavermaofficial?fref=ts”>बावा वर्मा</a>, कमलप्रीत जोनी व <a href=”https://www.facebook.com/modeldisha/info?tab=page_info”>दिशा लुथरा</a> शामिल  थे ।मॉडल व एक्टर बावा वर्मा जोकि -रोंदे सारे विआह पिछों- और -तेरा मेरा वादा- का चर्चित चेहरा, पंजाबी संगीत वीडियो के अभिनय क्षेत्र में भी खूब नाम कमाया और साथ ही एमएच1 चैनल के निडर सीजन 2 की विजेता रहे हैं। दूसरे जज-कमलप्रीत जोनी जोकि पंजाबी वीडियो निर्देशन के चर्चित चेहरें हैं और तीसरे जज की भूमिका में ग्लैडरेग्ज़ नोर्थ रनर अप 2012 की मिस दिशा लुथरा शामिल थे । इसके अलावा वह इनोवएक्शन इवेंट की मैनेजिंग डॉयरेक्टर हैं।</p><p><span style=”line-height: 1.42857143;”>इनोवएक्शन इवेंट की मैनेजिंग डॉयरेक्टर मिस दिशा लुथरा ने कहा कि बच्चों को मनोरंजन से जोडऩे की दिशा में हमने बच्चों के लिए ग्रेंड फिनाले के ऑडिशन का आयोजन किया ग्रेंड फिनाले अगस्त के पहले ह ते में होगा। ऑडिशन में प्रतिभा के अनोखे हुनर को  परखा  ।  एक प्रतिभागी राउंड होगा जिसे ग्रैंड फिनाले से दो दिन पहले आयोजित किया जाएगा। ऑडिशन के समय बच्चों को उनके संचार कौशल, कम समय में प्रतिभा हुनर के प्रदर्शन जैसे गायन, अभिनय विधाओं को  परखा । इसके बाद प्रतिभावान बच्चों को फाइनल में हुनर के प्रदर्शन के लिए चयनित किया । जूनियर सुपर मॉडल का यह आयोजन दूसरा संस्करण है और इसमें आप तीन तरह की उम्रवर्ग प्रतिभागियों का हुनर देखेंगे जिसमें तीन से छह साल, सात से ग्यारह साल और बारह से पन्द्रह साल के बच्चे भाग लेंगे।</span></p><p>इनोवएक्शन इवेंट के सीओओ मिस्टर नितिन लूथरा, ने कहा कि हमारा मु य उद्देश्य था कि इसके ज़रिए बच्चों की जन्मजात प्रतिभा और उनके आत्मविश्वास को आगे बढ़ाने के लिए एक ऐसा मंच प्रदान किया जाए जिससे जुड़कर बच्चे स्वयं अपनी प्रतिभा को बखूबी निभा सके और आगे बढ़ सकें। इस प्रतियोगिता के ज़रिए बच्चे भरपूर मनोरंजन का आनंद उठायेंगे और प्रतिस्पर्धात्मक माहौल में अपनी हुनर प्रतिभा को सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए प्रेरित होंगे।</p><p>ट्राईसिटी में अब आपको युवा हुनर के अनेकों रंग दिखाई देंगे। जूनियर सुपर मॉडल रूपी इस प्रतियोगिता की समाप्ति पर रैंप वॉक के अलावा जजों द्वारा पूछे प्रश्रों पर बच्चों के स्मार्ट जवाब आकर्षक पहलू हैं। यह आयोजन स्काईरॉक सिटी के सौजन्य से आयोजित किया।</p>