Home » Others » “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कॉल फोर एक्शन” अभियान का शुभ आरम्भ, परिणीति ब्रांड एम्बैसेडर

“बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कॉल फोर एक्शन” अभियान का शुभ आरम्भ, परिणीति ब्रांड एम्बैसेडर

चंडीगढ़ हरियाणा सरकार ने आज गुड़गांव में ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पर कॉल फोर एक्शन’’ का शुभारंभ करके अपनी बेटियों की सुरक्षा और शिक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, भारत में अमेरिका के राजदूत रिचर्ड वर्मा, यूनीसेफ के प्रतिनिधि लुईस-जार्ज अर्सेनाल्ट और प्रसिद्ध बालीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के सहयोग से बालिकाओं के जीवन, सुरक्षा, शिक्षा और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने वाली इस महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय योजना का शुभारंभ किया गया।

राज्य सरकार ने औपचारिक रूप से परिणीति चोपड़ा को ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ कार्यक्रम की ब्रांड एम्बैस्डर नियुक्त किया है। इस कार्यक्त्रम में हरियाणा सरकार ने निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए राज्य ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ (फिक्की) के साथ समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एम्बैसेडर सुश्री परिणीति चोपड़ा ने कहा, ‘‘मैं मानती हूं कि हरियाणा में महिलाएं सदियों से भेदभाव से पीडि़त हैं और पुरूष प्रधानता से संघर्ष कर रही हैं। यदि मेरी उपस्थिति और चेहरा कुछ लड़कियों का भाग्य बदलने में मदद कर सकता है और लड़कियों के पक्ष में जागरूकता पैदा कर सकता है तो मुझे खुशी होगी। हरियाणा का मेरे जीवन में विशेष स्थान है क्योंकि मैं अंबाला में पली-बढ़ी हूं और मैं भविष्य में इस अभियान के लिए और अधिक करने की आशा रखती हूं।

भारत में अमेरिका के राजदूत श्री रिचर्ड वर्मा ने कहा, ‘‘मैं हरियाणा की बेटियों को बचाने और शिक्षित करने के लिए आज के ‘कॉल फोर एक्शन’ की शुरुआत करने के लिए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को बधाई देना चाहता हूं। स्वास्थ्य, शिक्षा और महिलाओं व लड़कियों के विकास के लिए हरियाणा के प्रयास सराहनीय हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के लक्ष्यों में सहयोग के लिए भारत और हरियाणा के साथ भागीदारी करने के लिए अमेरिका उत्सुक है।’’

राज्य सरकार ने भू्रण का लिंग निर्धारण रोकने के वर्तमान कानून को सख्ती से कार्यान्वित करने के लिए और बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने के लिए नए दिशा-निर्देश भी जारी किए।

इस समारोह में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया था जिसमें 30 स्टाल लगाई गई। इन स्टॉलों में हरियाणा सरकार के विभिन्न विभागों के माध्यम से लागू की जा रही योजनाओं को दर्शाया गया और बालिकाओं को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों को प्रस्तुत किया गया। एक स्टाल में ‘‘सेल्फी विद डॉटर’’ के साथ हरियाणा के ग्रामीण जीवन को दर्शाया गया जिसमें बेटियों के महत्व पर जोर दिया गया। एक अन्य स्टाल में हमारे समाज में बालिकाओं के प्रति नजरिया बदलने की जरूरत को प्रदर्शित किया गया।

गुड़गांव में इस राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री तथा अन्य अतिथियों ने बेटी के जन्म पर कुआं पूजन रस्म को भी देखा जिसके माध्यम से बेटियो को महत्व दिया गया। हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में पारंपरिक रूप से यह रस्म पुत्र के जन्म पर ही आयोजित की जाती है।

राज्य सरकार ने भू्रण का लिंग निर्धारण रोकने के वर्तमान कानून को सख्ती से कार्यान्वित करने के लिए और बेटियों के लिए सुरक्षित माहौल तैयार करने के लिए नए दिशा-निर्देश भी जारी किए।

आज से शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, कॉल फोर एक्शन कार्यक्त्रम को प्रदेश में लागू करने में अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएआईडी) , इंद्राणीज लाइट फाउंडेशन (आईएलएफ) और पॉपुलेशन सर्विसेज इंटरनेशनल (पीएसआई) हरियाणा सरकार का सहयोग करेंगे। राज्य सरकार का यह कार्यक्त्रम इस साल के शुरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आरंभ किए गए राष्ट्रीय अभियान से जुड़ा हुआ है ।