Home » Chandigarh » सी आर बी स्कूल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

सी आर बी स्कूल ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

चंडीगढ़: सी आर बी स्कूल सेक्टर 7 बी में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियो और समूह स्टाफ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अध्यापको द्वारा छोटे छोटे बच्चो को अजादी का मतलब समझाने के लिए कई तरह के स्टेज कार्यक्रम पेश किए गए और उनको बताया गया कि इस अज़ादी के लिए कितनी कुर्बानीया की गई थी । छोटे छोटे बच्चो ने फैंसी ड्रेस कंपीटीशन में देश के महान सपूतो की पौशाके पहने हुई थी जब,जब कि पेंटिंग वर्कशाप के दौरान छोटे छोटे बच्चो ने तिरंगें झंडे के कई पोस्टर बनाए ।


स्कूल की प्रिंसिपल संगीता मित्तल ने बताया कि स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाने का मुख्य उदेश्य बच्चो को अज़ादी के लिए की गई कुर्बानीयों और इस अज़ादी के मूल्य से अवगत करवाना था जो उनके कोमल दिलों में देश के लिए देश प्रेम जागृत किया जा सके ।

देश को अज़ाद करवाने वाले इन महान सपूतों को श्रद्धांजली देते हुए स्कूल के के निदेशक नवीन मित्तल ने कहा कि हम सब को उन देश भगतो के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए जिन्होने अपने देश और उसके स्वाभीमान के लिए अपनी जान गवाने के लिए एक पल भी नही सोचा ।