Home » Panchkula » बराड़ ने किया पॉवर कॉलोनी में ई-सेवा सेंटर का उद्घाटन

बराड़ ने किया पॉवर कॉलोनी में ई-सेवा सेंटर का उद्घाटन

पंचकूला: डिप्टी कमिश्नर पंचकूला, मंदीप सिंह बराड़ ने इंडस्ट्रियल एरिया, फेज 2 स्थित पॉवर कॉलोनी में आज पंचकूला जिले के 35वें ई-सेवा केंद्र की औपचारिक शुरुआत की। जिले में इस सप्ताह 35 अन्य ई-सेवा केंद्र शुरू किये जाने हैं, जिससे कि 15 अप्रैल तक सभी 107 ग्राम पंचायतों एवं सभी म्यूनिसिपल वार्डों में ई-सेवा केेंद्रों का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
इस अवसर पर, अल्कैमिस्ट हॉस्पिटल पंचकूला ने जिला प्रशासन के सहयोग से ‘आदर सम्मान’ प्रोग्राम के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों की भलाई हेतु कई लाभकारी योजनाओं की घोषणा की। अस्पताल के सीईओ डॉ. विनय वर्मा ने डिप्टी कमिश्नर को सूचित किया कि रात्रि 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक पंचकूला एवं जीरकपुर क्षेत्र में रहने वाले सीनियर सिटिजंस को आपातकालीन परिस्थितियों में अल्कैमिस्ट हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए मुफ्त एम्बुलेंस सेवा प्रदान की जायेगी। इतना ही नहीं, उनको अस्पताल की अनेक सेवाओं पर 10 प्रतिशत की छूट भी प्रदान की जायेगी, जिनमें रोगों की जांच, ओपीडी कंसल्टेशन, रेडियोलॉजी व प्राइवेट रूम का किराया आदि शामिल है।
श्री बराड़ ने ई-सेवा सेंटर के स्टाफ से बातचीत की और यह पक्का करने की कोशिश की कि वे आम लोगों तक इस सेंटर की सुविधाएं पहुंचाने के लिए सभी सेवाओं के बारे में किस हद तक वाकिफ हैं।
इस ई-सेवा सेंटर पर आम जनता के लिए 22 सरकारी विभागों की ओर से प्रदान की जाने वाली दर्जनों सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, जैसे कि जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, जमाबंदी की नकल, जाति प्रमाणपत्र आदि तथा कुछ अन्य सेवाएं जिनमें टेलीफोन का बिल जमा करने, पैन कार्ड, वोटर कार्ड बनवाना आदि प्रमुख हैं।