Home » Chandigarh » अब सिंगापुर और बैंकाॅक दूर नहीं

अब सिंगापुर और बैंकाॅक दूर नहीं

चंडीगढ़: मोहाली इंटरनेशन एयर पोर्ट से आगामी मार्च से सिंगापुर और बैंकाॅक के लिए दो अंतर्राष्ट्रीय उड़ाने शुरू होंगी। एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि सिंगापुर, बैंकाक फ्लाइट को एयर इंडिया लांच करेगी जिसने 15 सितंबर को शारजाह के लिए पहली अंतर्राष्ट्रीय उड़ान शुरू की थी। एयर इंडिया के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर अशवीनी लोहनी ने बताया कि क्लीयरेंस मिलते ही चंडीगढ़ से बैंकाक व सिंगापुर के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ान आगामी मार्च तक शुरू कर दी जाएगी। एयर इंडिया की चंडीगढ़ से बैंकाक व सिंगापुर के मध्य उड़ान हफ्ते में तीन दिन शुरू करने की योजना है।

इसके अलावा 9 अक्तूबर से बेंगलुरु के लिए एक अतिरिक्त सीधी फ्लाइट शुरू होगी। यह जानकारी एयरपोर्ट के निदेशक सुनील दत्त ने दी। उन्होंने बताया की यह फ्लाइट चंडीगढ़-बेंगलुरु की दूरी तीन घंटे में तय करेगी। चंडीगढ़ बेंगलुरु उड़ान इंडिगो लांच करेगी। यह प्रतिदिन बेंगलुरु से सुबह 7.10 बजे उड़ान भरेगी और चंडीगढ़ में पूर्वाह्न 10.15 बजे पहुंचेगी, जबकि चंडीगढ़ से पूर्वाह्न 10.45 बजे उड़ान भरेगी और बेंगलुरु में अपराह्न डेढ़ बजे पहुंचेगी। एयर एिशया की पहले ही एक फ्लाइट चंडीगढ़-बेंगलुरु के मध्य चल रही है।

इस समय मोहाली इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 20 घरेलू तथा दो अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भरी जा रही हैं। चंडीगढ़ से दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरु व श्रीनगर के लिए स्थानीय जबकि दुबई और शारजाह के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें भरी जा रही हैं।