Home » Panchkula » मयूरी पर बैठे विधायक तो दंग हुए सब

मयूरी पर बैठे विधायक तो दंग हुए सब

पंचकूला: पंचकूला के विधायक और राज्यमंत्री ज्ञानचंद गुप्ता ने पंचकूला में मयूरी बैटरी ई रिक्शा की लांचिंग की। यह वही बैटरी रिक्शा है जिसे कुछ समय पहले ही राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लांच किया था। पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया स्थित नारंग मोटर्स में विधायक ने बैटरी रिक्शा के लांच के मौके पर राजकुमार नारंग ने बैटरी रिक्शा चलाया और विधायक ज्ञानचंद गुप्ता रिक्शे पर बैठे।

ज्ञानचंद गुप्ता ने समारोह में मौजूद लोगों और रिक्शा चालकों को बैटरी रिक्शा का महत्व बताया।

पंचकूला के विधायक ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि लगातार बढ़ते प्रदूषण और जहरीली आबोहवा से निजात देने के लिए यह बैटरी रिक्शा अहम भूमिका निभा रहा है। विधायक ने कहा कि यह खास प्रकार का ई-रिक्शा है जिसके इस्तमाल से पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन भी बेहतर होगा।

इस मौके पर राजकुमार नारंग मोटर्स के मालिक राजकुमार नारंग ने कहा कि बैटरी रिक्शा को कस्टमाइज करने के विकल्प मौजूद हैं। इस बैटरी रिक्शा को सब्जी विक्रेता, लोडर के साथ स्कूली बच्चों को लाने ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बैटरी रिक्शा की कीमत करीब एक लाख 20 हजार रुपये है। राजकुमार नारंग ने बताया कि गरीब तबके के लोगों को रोजगार देने के लिए यह बैटरी रिक्शा आसान किश्तों में उपलब्ध हैं। इसके लिए बैंकों के साथ टाईअप किया गया है। जिसमें तीस हजार रुपये डाउनपेमेंट करने का विकल्प है।