Home » Chandigarh » 7 लाख 67 हजार रुपए के साथ लूटेरा गिरफ्तार

7 लाख 67 हजार रुपए के साथ लूटेरा गिरफ्तार

मोहाली पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया फेज-7 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में डकैती करने वाले आरोपी को 12 घंटे के अंदर ही गिरफ़्तार कर डकैती की इस वारदात को सॉल्व कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मनजिंद्र सिंह निवासी जीरा व हाल निवासी सन्नी एनक्लेव के रूप में हुई है। एसएसपी कुलदीप सिंह चाहल ने बताया कि आरोपी से वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई कार, .32 बोर की असली पिस्टल, जिसे पहले नकली समझा जा रहा था, और लूटी हुई रकम के 7 लाख 67 हजार 500 रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं। उसे आज मोहाली अदालत में पेश किया गया जहां से आरोपी मनजिंद्र सिंह को 2 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

कैश झाड़ियों में छिपाया अौर मोबाइल खेत में

लूट के बाद रास्ते में ही उसने कपड़े और जूते बदले, जोकि घर से पत्नी को बिना बताए लेकर आया था। रुपयों के बैग और पिस्टल को दाऊं साब एरिया में झाड़ियों में छुपा दिया। ग्लब्स एयरपोर्ट रोड पर खेतों में फेंक दिए। मोबाइल को दूसरी जगह खेतों में फेंककर कार काे नाॅर्थ कंट्री मॉल के पीछे पार्क कर दिया। लूट में यूज कपड़े गाड़ी में छोड़कर करीब 500 मीटर दूर टीडीआई के पास पुलिस को खुद की गाड़ी स्नैच करने की सूचना दी।

आरोपी के पास 25 एकड़ जमीन

मनजिंद्र के पिता जसवंत सिंह जीरा में आढ़ती हैं। उन्होंने बताया कि जनवरी में ही बेटे की शादी हुई है। इसके बाद वह मोहाली कोर्ट प्रैक्टिस के लिए भी नहीं गया। वह डिप्रेशन में है और उसका फगवाड़ा स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज भी चल रहा है। मनजिंद्र के छोटे भाई की बद‌्दी में पेस्टिसाइड की फैक्टरी है। 25 एकड़ पुश्तैनी जमीन है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। पिता ने बताया कि बेटे 2013 में पीयू से लाॅ पास की है।