Home » Chandigarh » नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस ने मनाया अाक्रोश दिवस

नोटबंदी के खिलाफ कांग्रेस ने मनाया अाक्रोश दिवस

चंडीगढ़: केंद्र सरकार द्वारा किए गए नोटबंदी के फैसले के खिलाफ आज चंडीगढ़ कांग्रेस ने जन आक्रोश दिवस मनाया और किरण सिनेमा सेक्टर 22 के सामने धरना दिया। चंडीगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रदीप छाबड़ा के नेतृत्व में दिए गए धरने में सरकार के नोटबंदी के फैसले की जमकर आलोचना की गई और कहा गया है कि यह फैसला देश की अर्थ व्यवस्था को नष्ट करेगा और आर्थिक गुलामी की तरफ धकेल देगा। कहा गया कि सरकार ने अचानक बगैर सोचे समझे पांच सौ व एक हजार रुपये के नोट बंद करने का फैसला किया है।

प्रदीप छाबड़ा ने कहा है कि इस फैसले से हर वर्ग परेशान है और व्यापारियों का कामकाज ठप हो गया है। उद्योगों का उत्पादन घट गया है और गरीब लोग अपने अपने काम को छोड़कर घंटों बैंकों में लाइन लगाकर खड़े रहने को विवश हैं। छाबड़ा ने कहा कि एक ओर तो यह सरकार स्विस बैंकों में जमा काले धन को लाने में नाकाम रही है, वहीं दूसरी ओर गरीब लोगों को परेशानी में डाल दिया है। आज किसान, दुकानदार व महिलाएं सभी परेशान हैं। उन्होंने कहा है कि नोटबंदी कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए की गई है।