Home » Chandigarh » ओवरस्पीड कार ने दो लोगो को कुचला

ओवरस्पीड कार ने दो लोगो को कुचला

कल रात सेक्टर-68 में बैदवान टैक्सी स्टैंड के ड्राइवर रोज की तरह चेयर डालकर फुटपाथ पर बैठे थे। अचानक एक ओवरस्पीड कार फुटपाथ पर चढ़ते हुए आई और दो ड्राइवरों को चपेट में ले लिया। इनमें से दलबीर सिंह की मौत हो गई, जबकि दूसरा ड्राइवर बलजीत सिंह आईसीयू में दाखिल है। कार 20 साल का गुरजीत सिंह चला रहा था।

रात करीब 9.30 बजे यह कार सेक्टर-68 पंचम सोसायटी की ओर से आई और ओवरस्पीड में बेकाबू होकर फुटपाथ पर चढ़ गई। इस दौरान बैदवान टैक्सी स्टैंड के ड्राइवर खरड़ के दलबीर, बलजीत और सोढ़ीराम कुर्सी डालकर फुटपाथ पर बैठे थे। कार ने दलबीर और बलजीत को चपेट में लिया, सोढ़ीराम एक साइड में कूदकर बच गया। कार थोड़ा आगे जाकर पेड़ से टकराने के बाद ही रुकी। दलबीर ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। आईसीयू में बलजीत की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर मौजूद टैक्सी स्टैंड पर रहने वाले अमरजीत सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक गुरजीत सिंह भागने की तैयारी में था। उसे वहीं पकड़कर पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल की। गुरजीत ने फोन करके अपने घरवालों को बुलाया और खुद जाकर अस्पताल में भर्ती हो गया।

हवा की तरह आया और सब उजाड़ कर चला गया

सोढीराम ने बताया- मैं अपने ड्राइवर साथियों के साथ फुटपाथ पर ही बैठा था। अचानक मेरी नजर फुटपाथ पर तेजी से चढ़ती कार पर पड़ गई। मैं कूदकर एक साइड हुआ ही था कि कार मेरे साथियों पर चढ़ गई। कार की स्पीड कम से कम 120 से 150 रही होगी। कार चलाने वाले कम उम्र का था, उससे कार कंट्रोल नहीं हुई। पता नहीं कैसे सीधी रोड पर आते-आते फुटपाथ पर चढ़ गया।

पेड़ से न टकराती कार तो और लोगों की जान जाती

दलबीर सिंह को कुचलने के बाद कार एक पेड़ से टकराकर रुक गई। इस पेड़ के बिल्कुल पीछे टैक्सी यूनियन का टेंट लगा है, जिसमें तीन लोग सो रहे थे। अगर पेड़ न होता तो कार सीधे इसी टेंट में घुसती और वहां सो रहे लोगों को अपनी चपेट में लेती।

भागने की तैयारी में था

क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया गया है। कार चालक की उम्र 20 साल है, उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। अभी वो अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है इसलिए उसे अरेस्ट नहीं किया गया है। अस्पताल से छुट्टी होते ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।