Home » Panchkula » टावरों की बढ़ती तादाद से लोग चिंतित

टावरों की बढ़ती तादाद से लोग चिंतित

पंचकूला। सेक्टर-7 पंचकूला की मेन मार्केट में कई शोरूमों के ऊपर बड़े-बड़े टॉवर लगाए गए हैं जो कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। अब तक मार्केट में करीब 10 टॉवर लग चुके हैं जिनके लगने का क्रम अभी भी बदस्तूर जारी है। स्थानीय लोगों में इन टॉवरों को लेकर काफी रोष है।

स्थानीय निवासी संजीव कुमार, भगवान दास, विनोद गर्ग, अजीत सिंह, लहणा सिंह, नरेश कुमार आदि का कहना है कि ये टावर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। रेज़ीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-7 के प्रधान तरसेम गर्ग का कहना है कि पिछले सप्ताह ही हमने पार्क के साथ लगाए गए टॉवर को लेकर विरोध प्रकट किया था मगर अभी तक मार्केट व सेक्टर में टॉवरों की बढ़ती संख्या पर न तो प्रशासक और न ही पार्षद ने आज दिन तक कोई संज्ञान लिया है जिसको लेकर स्थानीय लोगों में काफी गुस्सा है।