Home » Videos » शारीरिक शोषण की जूठी वीडियो बनाकर एक व्यक्ति को ब्लैकमेल कर रही 3 औरतें गिरफ्तार

शारीरिक शोषण की जूठी वीडियो बनाकर एक व्यक्ति को ब्लैकमेल कर रही 3 औरतें गिरफ्तार

<p><span style="font-weight: bold;"><span style="line-height: 1.42857143;">यमुनानगर, </span>हरियाणा <span style="line-height: 1.42857143;">।</span></span><span style="line-height: 1.42857143;"> </span><span style="line-height: 1.42857143;">हरियाणा</span><span style="line-height: 1.42857143;"> पुलिस ने जिला यमुनानगर से एक व्यक्ति को ब्लैकमेल करने के आरोप में संलप्ति तीन औरतों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। </span><span style="line-height: 1.42857143;">पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नरेन्द्र कुमार निवासी चोपड़ा गार्डन किराये पर कार चलाता है और पांच माह पहले नरेन्द्र कुमार की कार को शहजाद नाम के लडक़े ने कुरूक्षेत्र जाने के लिए बुक कराया और नरेन्द्र कुमार कार बुकिंग कर तीनों  महिलाओं को अपनी कार में बिठाकर यमुनानगर से कुरूक्षेत्र ब्रह्मसरोवर पर लेकर गया और ब्रह्मसरोवर जाने पर इन तीनों महिलाओं ने नरेन्द्र कुमार के साथ अपनी फोटो भी खिंचावाई।</span></p><p>उन्होंने बताया कि गत दिवस थाना फर्कपुर के अन्तर्गत पडऩे वाली पुलिस चौकी गांधी नगर में उपरोक्त नरेन्द्र कुमार की पत्नी ने शिकायत दर्ज करवाई की कुछ महीने पहले उपरोक्त महिलाएं मेरे पति नरेन्द्र कुमार की कार को किराये पर ब्रह्मसरोवर कुरूक्षेत्र लेकर गई थी और वहां पर इन्होंने मेरे पति के साथ गलत तरीके से फोटो खीची है और इन फोटो का हवाला देते हुए ब्लैकमेल करके मेरे पति नरेन्द्र कुमार से 30 हजार रुपये ले लिए हैं व मेरे पति की कार को बार-बार मांगकर उसे परेशान कर रही है और अब फिर 20 हजार रुपये की मांग कर रही है और धमकी दे रही है कि यदि आपने हमें 20 हजार रुपये नहीं दिए हमने तुम्हारी जो वीडियो भी बनाई हुई उसे सबके सामने सार्वजनिक कर देगी। मुझे पता चला है कि ये तीनों महिलाएं वेश्यावृति का धंधा करती है और ऐसे ही लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके साथ ब्लैकमेल करती है।</p><p>पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना फर्कपुर के थाना प्रबंधक  निरीक्षक दयाल चन्द ने पुलिस चौंकी गांधी नगर की पुलिस टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए इस मामले में संलिप्त तीनों औरतों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। तीनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ थाना फर्कपुर में मुकदमा नम्बर 254/15 जैरे धारा 384,506,34 आईपीसी दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।</p>