Home » Chandigarh » 6 छोटे भाई-बहनों को ज़हर देकर किया सुसाइड

6 छोटे भाई-बहनों को ज़हर देकर किया सुसाइड

पंजाब के जिला कपूरथला से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। मंगलवार देर रात एक बड़े भाई ने अपने 6 छोटे भाई-बहनों को बर्गर में जहर दे दिया। जिसमे से 5 की मौत हो गई, जबकि 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतक ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि मां और पिता भगवान के समान हैं, लेकिन मुझे माफ कर दें, मैं अपने भाई बहनों को साथ लेकर जा रहा हूं।

क्या है पूरा मामला

पंजाब के जिला कपूरथला के लक्ष्मीनगर का निवासी अभिमन्यु ने अपने 6 भाई बहनों को जहर दे दिया और खुद भी खा लिया। मृतकों की पहचान जहर देने वाले अभिमन्यु कुमार (21), अनु (17), अर्चना (7), अंशु (15) और अनुराग (10) के रूप में हुई। चचेरे भाई हरिननंद (21) और एक अन्य 5 साल की बहन आरती की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनका इलाज चल रहा है। मृतक अभिमन्यु ने मरने से पहले अपने माँ बाप के लिए एक सुसाइड नोट भी छोड़ा जिसमे लिखा:

‘मैं अपने पूरे होश-हवास में सुसाइड नोट लिख रहा हूं। मैं अपने परिवार से बहुत प्यार करता हूं। मैं मम्मी पापा जी को कभी दुखी नहीं दे सकता। मुझे बहुत तकलीफ होती है, जब मैं अपने मम्मी पापा को चिंतित होते देखता हूं। मम्मी-पापा जी ने हमारे लिए बहुत तकलीफें सही हैं। मम्मी-पापा जी आप हमारे भगवान हैं, आप ही हमारी पूरी दुनिया हैं। मम्मी पापा, आप हमारी ख्वाहिश पूरी करते हैं। अपने लिए कुछ नहीं करते। आप अपने हिस्से की सारी खुशियां हमें दे देते। मम्मी-पापा जी हम बहुत शरारती हैं, हमने आपको कभी खुशी नहीं दी, हमें बहुत तकलीफ होती है, जब आप परेशान रहते हैं। पुलिस अंकल आपसे हमारी हाथ जोड़कर विनती है कि यह सब मैंने अपनी मर्जी से किया है। मेरे मम्मी-पापा को परेशान न करें।’


5 की मौत 2 गंभीर

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि तीन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। पुलिस की जाँच में सामने आया है कि मृतक अभिमन्यु लगभग 10 पैकेट बर्गर लेकर आया था। पुलिस ने मौके से बर्गर के पैकेट और कीटनाशक की पांच बोतलें बरामद की है। वहीं गिलास में घुला हुआ कीटनाशक भी मिला है।

थाना सिटी के एसएचओ जतिंदरजीत सिंह ने फिलहाल 174 की कार्रवाई की है। एसएसपी संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि डीसी मोहम्मद तैयब मामले की मजिस्ट्रेट जांच एसडीएम कपूरथला नयन भुल्लर को सौंपी है।

Read More: रिक्शा चालक की चाकू से गला रेतकर हत्या, अाधी गर्दन काटी।

एक और सच आया सामने

चार भाई बहनों की जान लेकर सुसाइड करने वाले युवक अभिमन्यु का एक और सच सामने आया है, जिसे सुनकर पुलिस और मां बाप काफी हैरान हैं। अभिमन्यु ने अपनी मां को भी जहर देना चाहता था, लेकिन मां ने तबीयत ठीक न होने की बात कहकर बर्गर खाने से इंकार कर दिया। पिता राजकिशोर छोटे बेटे को लेकर किसी की शादी में गए थे। मां की आंखों के सामने उसके बच्चों ने दम तोड़ दिया और वह कुछ न कर सकीं। हरिनंदन को होश आया तो उसने पुलिस और एंबुलेंस को कॉल किया।

मृतक के पिता बिहार निवासी हैं और यहां हेयर सेलून की दुकान चलाते है और मां हाउस वाइफ हैं।