Home » Videos » 10 प्लास्टिक की बोतल लाने पर एक पैकेट दूध फ्री: अनोखी पहल

10 प्लास्टिक की बोतल लाने पर एक पैकेट दूध फ्री: अनोखी पहल

पंचकूला। शहर में नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 में शहर को टॉप में लाने के लिए एक वेस्ट एक्सचेंज कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। जिससे शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने का प्रयास किया जा रहा है।

पिछले कई दिनों से नगर निगम तथा शहर के सभी लोग मिलकर पंचकूला तथा आसपास की सभी जगाहों से प्लास्टिक को पूरी तरह से खत्म करने के लिए अलग-अलग तरह के प्रयास कर रहें है। अब एक फिर बार फिर प्रशासन द्वारा एक नया कदम उठाया गया है।

प्रशासन का अनोखा प्रयास

निगम द्वारा शहर में 4 वीटी बूथ बनाए गए हैं, जहां पर यदि व्यक्ति 1 किलो प्लास्टिक या फिर 10 प्लास्टिक की बोलते लाकर देता है तो उसे वीटा बूथ से 1 दूध का पैकेट फ्री मिलेगा। जिसके प्रति आसपास के लोग जागरूक होना शुरू भी हो गए है। वह अपने घरों से प्लास्टिक की बोलते लाकर कचरा संग्रह में डाल रहे है और उसके बदले में दूध का पैकेट लेकर जा रहे है।
ये प्रयास न सिर्फ शहर बल्कि देश के लिए भी एक अनोखा कार्यक्रम साबित हो रहा है। इस तरह की पहल करने वाला पंचकूला ऐसा पहला शहर है।

इस कार्यक्रम के लिए शहर को काफी सराहा भी जा रहा है। इस मुहिम को संपूर्ण स्वच्छता व आईईसी कार्यक्रम के तहत निगम द्वारा शुरू किया गया है। ताकि लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।