<p><ul><li><span style=”line-height: 1.42857143;”>गुलजार और शशि थरूर चंडीगढ़ लिट्रेचर फेस्ट में करेंगे प्रतिभागिता</span><br></li><li><span style=”line-height: 1.42857143;”>फेस्ट एक यूनीक प्लेटफार्म इंट्रोड्यूस करेगा-लिट्रेचर एक्रास फ्रंटियर्स, यूरोप</span><br></li></ul></p><p><span style=”font-weight: bold;”>चंडीगढ़। </span>अदब फाउंडेशन ने चंडीगढ़ लिट्रेचर फेस्टिवल की तिथियों की घोषणा कर दी है। इसका आयोजन 6 नवंबर से ८ नवंबर 2015 तक चंडीगढ़ क्लब में किया जाएगा। चंडीगढ़ की अदब फाउंडेशन एक नान प्राफिट रजिस्टर्ड सोसायटी है। इस सोसायटी का उद्देश्य लेखकों, कवियों, एक्टरों और स्क्रिप्ट राइटरों को एक प्लेटफार्म पर लाना है और यह प्लेटफार्म विचारों के आदान प्रदान का एक बेहतरीन मंच है।</p><p>इस साल फेस्ट में यूरोपियन प्लेटफार्म लिट्रेचर एक्रास फ्रंटियर्स को इंट्रोड्यूस किया जाएगा। यह साहित्य के आदान प्रदान का एक प्लेटफार्म हैं। इसके तहत एक सप्ताह की वर्कशॉप आयोजित की जाएगी। इसके दौरान पांच यूरोपियन और पांच राष्ट्रीय कवि के बीच चरचा होगी।</p><p>इस लिट्रेचर फेस्ट में डॉ. शशि थरूर, सुदीप सेन, गुलजार, दिलीप पडगौंकर, सुक्रिता पाल कुमार, आदित्य मणि झा, पार्वती, शोगत दास गुप्ता, कौशिक बरुआ, मिहिर एस शर्मा, संपूर्ण चटर्जी, निरुपमा दत्त, एलेक्जेंडर बचलर, निशा, सुशान, देविका जे, किरन नागरकर, नैनतारा सहगल, जय अर्जुन सिंह, एनी जैदी, सीमा अलवी, ब्रिंदा दत्ता,</p><p>रुक्मणी भाया नैया, फिल्म मेकर नवदीप सिंह, शरत कटारिया, श्रीराम राघवन, नीरज, फिल्म क्रिटिक त्रिशा गुप्ता, मिहिर पांड्या, भारद्वाज रंगन शिरकत करेंगे। सीएलएफ के पिछले तीन साल की सफलता में शामिल साहित्य जगत की हस्तियों के साथ इसमें कई अन्य गणमान्य लोग भी शामिल होंगे।</p><p>इस फेस्ट की शुरुआत 6 नवंबर को Biblio@20<span style=”line-height: 1.42857143;”> बिबलियो मैगजीन के साथ </span><span style=”line-height: 1.42857143;”>होगी। इस मौके पर बिबलियो फाउंडिंग सदस्यों के साथ एक पैनल डिस्कशन होगा। इसके साथ ही इसमें इस मैगजीन की एडीटोरियल टीम भी शामिल होगी। जिसमें दिलीप पडगौंकर, रुक्मणी भाया नायर, ब्रिंदा दत्ता और सीमा अलवी शामिल होंगी। भारत की सबसे सफलता साहित्यिक मैगजीन के बारे में जानकारी प्रदान की जाएंगी। उद्घाटन सत्र पर डा. शशि थरूर की इंडिया शस्त्र पर चरचा होगी। दूसरे दिन की हाईलाइट सकृता पाल कुमार होंगे, जिनकी चरचा गुलजार और निरुपमा दत्त से प्लूटो की कविताओं पर होगी।</span></p><p>इस फेस्ट के दौरान पंद्रह किताबों पर डिबेट की योजना बनाई गई है। भारतीय साहित्यि के नौ आलोचक अपनी पसंद की एक किताब को नामांकित करेंगे और छह किताब (तीन फिक्शन और तीन नान फिक्शन) को बिबलियो मैगजीन द्वारा कवर किया और रिव्यू किया जाएगा।</p><p>अदब फाउंडेशन के चेयरमैन मितुल दीक्षित ने कहा कि किताबों को सेलिब्रेट करने का यह यूनीक फार्मेट चंडीगढ़ लिट्रेचर फेस्ट ही लाया है। उन्होंने कहा कि बिबलियो मैगजीन के बीस साल को सेलिब्रेट करके काफी आनंद आ रहा है। इस दौरान पांच यूरोपियन और पांच नेशनल कवियों द्वारा लगाई जाने वाली वर्कशाप काफी रोचक होगी।</p>
Posted on by Team PS