<p style=”text-align: justify; “><span style=”font-weight: bold;”>पंचकुला :</span> उपायुक्त विवेक आत्रेय ने हुडा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचकूला शहर को और अधिक सुंदर बनाने के लिए शुरूआती चरण में इसके दो एंट्री प्वाइंट पर हरियाली युक्त आकर्षक प्रवेश द्वार बनाने का प्रपोजल तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में देश-विदेश के विभिन्न हिस्सों से लोगों का आवागमन रहता है। यहां आने वाले लोग शहर की सुंदरता का अच्छा संदेश लेकर जाएंगे, जिसका इस शहर की पहचान देश के अन्य हिस्सों में भी सुंदर सिटी के नाम से होगी। </p><p style=”text-align: justify; “>उपायुक्त ने हुडा अधिकारियों सेे कहा कि प्रवेश द्वार पर हरियाली के अलावा पत्थरों, चट्टानों के भी आकर्ष क डिजाइन का खाका तैयार किया जाए। उन्होंने बताया कि शुरुआती चरण में हाउसिंग बोर्ड चौंक व सूरज थियेटर वाले एंट्री प्वाइंट को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द खाका तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रपोजल को हुडा के मुख्य प्रशासक बिजेन्द्र सिंह को स्वीकृति के लिए भेजा जाएंगा। उन्होंने कहा कि इन आकर्षक प्रवेश द्वारों का उचित रख-रखाव भी किया जाएगा। उपायुक्त ने हुडा के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पंजाब कृषि विश्वविद्यालय के सेवानिवृत प्रो. सतीश नरुला को ये एंट्री प्वाइंट व शहर के पार्क दिखाए जाए ताकि शहर की सुंदरता के लिए आवश्यक प्लान तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि शहर की सुंदरता के लिए भविष्य में और भी कई योजनाओं पर विचार किया जा रहा है। </p>
Posted on by Team PS