<font style=”font-size: 14px;”>गुरदासपुर आतंकी हमले के बाद आसपास के राज्यों को भी सचेत रहने के निर्देश मिल गए हैं। इसी के चलते चंडीगढ़ पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। पुलिस न केवल बस अड्डों पर सभी बसों में चैकिंग कर रही है, बल्कि स्निफर डॉग्स की भी मदद ले रही है। वहीं पंचकूला और मोहाली पुलिस भी सचेत हैं। उन्होंने शहर को आने वाले सभी बार्डस को सील कर दिया है। रेलवे स्टेशन व शहर के संवेदनशील इलाकों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है।</font>
