<p><span style=”font-weight: bold;”>चंडीगढ़।</span> विश्व धर्म चेतना मंच, ब्रह्मऋषि आश्रम, तिरुपति के प्रणेता महायोगेश्वर ब्रह्मऋषि गुर्वानन्दजी स्वामी ‘गुरुदेव’ की प्रेरणा से देशभर में चलाये जा रहे मानव सेवा के विभिन्न कल्याणकारी सेवा कार्यों की कड़ी में चंडीगढ़ शाखा द्वारा आज सिविल अस्पताल, पंचकूला, सेक्टर-6 में 11 व्हील चेयर दान दी गयीं। </p><p>प्रेस सचिव तरसेम गर्ग ने बताया कि इस समारोह के मुख्य अतिथि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के माननीय न्यायाधीश श्री नरेश कुमार संघी ने मंच के लोक कल्याण कार्यों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी सेवा कार्यों को जारी रखने की प्रेरणा दी।</p><p>उल्लेखनीय है कि मानवता की सेवा में समर्पित विश्व धर्म चेतना मंच, ब्रह्मऋषि आश्रम, तिरुपति के प्रणेता महायोगेश्वर ब्रह्मऋषि गुर्वानन्दजी स्वामी ‘गुरुदेव’ कलाग्राम, मनीमाजरा,चंडीगढ़ में 31 जुलाई को मनाये जाने वाले गुरुपूर्णिमा महोत्सव में स्वयं शिरकत करेंगे। मानव सेवा के ऐसे कार्यक्रम पूरे देशभर में चलाये जा रहे हैं।</p><p>इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय संयोजक भूपेन्द्र जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम मोदी, गुरुपूर्णिमा समिति की अध्यक्ष श्रीमती ऋतम्भरा संघी, मंच के महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती विजय जैन, जनरल सेक्रेटरी विकास जैन ने मंच के अन्य पदाधिकारियों डा. सुरेश जैन, नरेश गर्ग, शिल्पा जैन, वंदना जैन, परीक्षित जैन, मनोज गर्ग, राकेश अग्रवाल, ऋषभ जैन, राजन गुप्ता, विजय गर्ग, कैलाश मित्तल, बृजलाल गर्ग, पवन मित्तल, मदन लाल जिंदल के साथ सिविल सर्जन डॉ़ वीके बंसल और उनकी टीम को व्हील चेयर सौंपते हुए मानवीय जीवन को बचाने, स्वास्थ्य रक्षा के उत्तम कार्यों की प्रशंसा की।</p>