<p><span style=”line-height: 1.42857143; font-weight: bold;”>चंडीगढ़ | </span><span style=”line-height: 1.42857143;”>राज मल्होत्रा आईएएस स्टडी ग्रुप ने चंडीगढ़ सेक्टर-11 में अपना आपरेशन शुरू किया। अकादमी की लांच की घोषणा चंडीगढ़ में आयोजित एक प्रेस मीट के दौरान की गई। यह अकादमी 38वर्षीय युवा राज मल्होत्रा का ब्रेन चाइल्ड है। राज मल्होत्रा मास्टर इन पालिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन हैं। राज मल्होत्रा को 12 साल का सिविल सर्विस के प्रशिक्षण का अऩुभव है। पीसीएस</span><br></p><p>की लिखित परीक्षा को पास करने वाले मिस्टर जगपाल सिंह धनोआ, दानिश इंदर सिंह गिल और जसदीप सोढ़ी, जिनको सिविल सेवा प्रशिक्षण में पंद्रह साल का अनुभव है, वह भी इसी फील्ड में हैं।</p><p>राज मल्होत्रा आईएएस स्टडी ग्रुप यूनीक ग्रुप है और यह कामर्शियल सेंटर की तरह नहीं है। इस ग्रुप को समाजिक कार्यो के लिए भी जाना जाता है। राज मल्होत्रा ने बताया कि उनके पिता का निधन 2001 में हो गया। उनके पिता की मृत्य असामयिक थी। उसके बाद उनका परिवार आर्थिक तंगी से घिर गया। फीस ज्यादा होने के कारण वह अपने ड्रीम कैरियर सिविल सर्विसेज के लिए वह</p><p>ट्रेनिंग भी नहीं कर सके। उन्होंने बताया कि वह नहीं चाहते कि परिवार की परिस्थितयों की वजह से युवाओं का सिविल सर्विसेज का सपना टूटे। आज यही सपना सच हुआ है। राज मल्होत्रा ने कहा कि हम उन स्टूडेंट्स को नि:शुल्क कोचिंग देंगे जो कि आर्थिक रूप से कमजोर हैं। हरेक बैच में आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए दस फीसदी आरक्षण होगा।</p><p>इस प्रेस मीट में ईडब्लूएस कैटेगरी के स्टूडेंट मनीष बंसल भी मौजूद थे। मनीष बंसल एक मजदूर के पुत्र हैं और वह मौली जागरां में रहते हैं। मनीष ने कहा कि अकादमी उनके लिए एक इश्वरीय देन है। मनीष ने कहा कि वह सिविल सेवा की तैयारी करना चाहते थे लेकिन यह नहीं मालूम था कि ट्रेनिंग के लिए कहां जाएं, सभी इंस्टीट्यूट कामर्शियल हैं और काफी ज्यादा फीस लेते हैं, जिसको उनके पिता नहीं दे सकते। अब उनको इस अकादमी में प्रशिक्षण का मौका मिला है तो वह अपनी पूरी लगन से प्रयास करेंगे। मनीष ने कहा कि राज सर की वजह से वह सिविल सेवाओं की ट्रेनिंग कर सकते हैं। अब वह अपने देश और अपने परिवार के लिए कुछ कर सकेंगे।</p><p>मीडिया मीट में यह भी घोषणा की गई कि मेधावी छात्र, यूनिवर्सिटी और कालेज के टापर्स को पचास फीसदी छूट मिलेगी। इसके साथ ही जिन स्टूडेंट्स के माता पिता नहीं है उनको पचास फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा। जो स्टूडेंट्स आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। यदि स्टूडेंट किसी परिवार की इकलौती गर्ल चाइल्ड है तो उसको शुल्क में छूट दिया जाएगा। एक</p><p>साल के कोर्स के लिए फीस काफी प्रतिस्पर्धी है और इसको किश्तों में लिया जाएगा। दूसरी अकादमी की तरह पूरा डाउन पेमेंट नहीं लिया जाएगा।</p><p>सिविल सेवा प्रशिक्षण अकादमी में पहली बार कुछ रोचक बातों को लागू किया जाएगा। स्टूडेंट्स के लिए निजी मेंटरशिप चौबीस घंटे उपलब्ध होगी। किसी स्टूडेंट को जरा सी शंका होने पर वह दिन के समय किसी भी समय इंस्ट्रक्टर से मिल सकता है या फिर उसको काल कर सकता है। राज मल्होत्रा आईएएस स्टडी ग्रुप जल्द ही नार्थ के उन ट्रेनिंग सेंटर में आनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग की शुरुआत करने की योजना बना रहा है जिनमें एक्सपर्ट नहीं हैं, इस आनलाइन वीडियो की सुविधा के माध्यम से छोटे शहरों के स्टूडेंट्स को भी ट्रेनिंग दी जा सकेगी और उनको लेटेस्ट कंटेट की जानकारी प्रदान की जा सकेगी।</p>