<p><span style=”font-weight: bold;”>पंचकूला |</span> दून पब्लिक स्कूल ने स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया। इस मौके पर सेना मेडल प्राप्त ब्रिगेडियर किरन किशन मुख्य़ अतिथि रहे। इस दौरान फ्लैग होस्टिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी राष्ट्रीयता के रंग में दिखाई दिए। इस मौके पर वेलकम सांग और डांस वंदे मातरम ने सभी का दिल जीत लिया। इस मौके पर स्टूडेंट्स की परफारमेंस ने दिन को यादगार बना <span style=”line-height: 1.42857143;”>दिया। इस कार्यक्रम की हाईलाइट यंगिस्तान ऑफ इंडिया रहा। जिसमें एक हार्ड हिटिंग प्रश्न पूछा गया, क्या आज का भारत कल के भारत से बेहतर है? </span><span style=”line-height: 1.42857143;”>इस मौके पर ब्रिगेडियर किरन किशन ने प्राचार्य और स्टूडेंट्स के साथ स्टाफ की तारीफ की। उन्होंने स्टूडेंट्स से थ्री डी को अपने जीवन में उतारने के लिए कहा। जिसमें डिसिप्लिन, डिटरमिनेशन और डेडीकेशन हैं, उन्होंने कहा कि इससे स्टूडेंट्स का भविष्य बेहतर होगा, इससे स्टूडेंट्स भारतीय सेना के लिए राह बना सकते हैं।</span></p>
Posted on by Team PS