<p style=”text-align: justify; “><span style=”line-height: 1.42857143; font-weight: bold;”>पंचकूला</span><span style=”line-height: 1.42857143;”><span style=”font-weight: bold;”>।</span> </span><span style=”line-height: 1.42857143;”>एसोसिएशन के वरिष्ठ उप प्रधान आर.सी. गुप्ता के मुताबिक डायरेक्टरी में डिस्ट्रिक्ट एडUमिनिस्ट्रेशन, हुडा, हैल्थ डिपार्टमेंट, नगर निगम के अफसरों के नंबर हैं। इसमें पुलिस कंट्रोल रूम, फायर स्टेशन, एंबुलेंस, फ्यूनरल वैन, क्रिमेशन ग्राउंड्स, पुलिस स्टेशन, रेलवे, रोडवेज जैसे इमरजैंसी नंबर भी हैं। इसके अलावा रोजमर्रा के इस्तेमाल में आने वाले पोस्ट ऑफिस, गैस एजेंसियों, क्लबों, धार्मिक स्थल, भवन एवं धर्मशाला के भी नंबर दिए गए हैं। लोगों की सुविधा को देखते हुए एयरलाइंस और ट्रेंस के एराइवल और डिपार्चर टाइमिंग, वोलवो बस शेड्यूल भी दिए गए हैं। डायरेक्टरी में सेक्टर 16 में रहने वाले सभी रेजिडेंट्स के मकान नंबर के साथ नाम, टेलीफोन व प्रोफैशन की जानकारी दी गई है। सेक्टर 16 की मार्केट के दुकानदारों और उनके टेलीफोन व मोबाइल नंबर भी डायरेक्टरी में शामिल किए गए हैं।</span><br></p><p style=”text-align: justify; “><span style=”line-height: 1.42857143;”>एसोसिएशन के चेयरमैन आर.बी. पाहुजा के मुताबिक इस बार चार साल बाद नई डायरेक्टरी रिलीज की गई है। इसमें सभी रेजिडेंट्स सहित गवर्नमेंट ऑफिसों के लेेटेस्ट नंबर हैं। एरिया पार्षद भावना गुप्ता ने डायरेक्टर रिलीज करते हुए कहा कि इस डायरेक्टरी में लेटेस्ट नंबर होने से लोगों को इससे फायदा होगा। कभी भी जरूरत पड़ने पर वे इस डायरेक्टरी में नंबर देखकर डायल कर सकेंगे। उन्होंने एसोसिएशन की ओर से सेक्टर के वेलफेयर के लिए किए जा रहे कामों की सराहना की। एसोसिएशन ने रात को सेक्टर की सिक्योरिटी के लिए कुछ माह पहले गेट्स भी लगाए थे। सेक्टर 16 में 20 सिक्योरिटी गेट्स लगाए गए हैं। इनमें से रात को 18 गेट्स बंद हो जाते हैं। केवल दो गेट ही रात को खुले रहते हैं। डायरेक्टर रिलीज के मौके पर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी के.डी. बहल, उप प्रधान बी.आर. भारद्वाज, बी.के. टंडन, जे.एन. गुप्ता आदि मौजूद थे।</span></p>
Posted on by Team PS