चंडीगढ़ ।मैच मेकिंग के लिए प्रसिद्ध और नार्थ इंडिया की प्रमुख वैवाहिक सेवा प्रदान करने वाले वेडिंग विश ने एकबार फिर से इस रीजन को सममान दिलवाया है। वेडिंग विश को राष्ट्रीय स्तर पर नार्थ इंडिया का लीडिंग सर्विस प्रोवाइडर अवार्ड प्रदान किया गया है। वेडिंग विश को यह पुरस्कार मार्केट एक मार्केट रिसर्च आर्गनाइजेशन ब्रांड अचीवर्स द्वारा प्रदान किया गया। ब्रांड अचीवर्स ने यह पुरस्कार वैवाहिक सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनियों के बीच किए गए सर्वे के आधार पर प्रदान किया। वेडिंग विश की एमडी सुश्री अदिति बी सिंगला को यह पुरस्कार हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित समारोह के दौरान प्रसिद्ध अभिनेता शेखर सुमन ने प्रदान किया। गौरतलब है कि इस कंपनी को वैवाहिक सेवाओं के लिए वर्ष 2014 में पंजाब ग्लोबल लाइफ स्टाइल इवेंट में ट्राईसिटी और पंजाब पुरस्कार प्रदान किए जा चुके हैं। वेडिंग विश को यह पुरस्कार प्राइम टाइम रिसर्च द्वारा किए गए संपूर्ण मार्केट रिसर्च के बाद प्रदान किया गया।
वेडिंग विश की एमडी अदिति बी सिंगला ने एक मीडिया कांफ्रेंस में कहा कि हमको दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान की भौगोलिक क्षेत्र में अग्रणी वैवाहिक सेवा प्रदाता घोषित किया गया है। उन्होंने कहा कि जब कंपटीशन तो तभी से है जबसे हम वैवाहिक सेवाएं प्रदाता एजेंसियों के बीच कंपटीशन में आए। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है हमारी साख इसलिए बनी क्योंकि हम अपने ग्राहकों को सेवा प्रदान करने में क्वालिटी का ध्यान रखते हैं। दूल्हे और दुल्हन का डाटा बेस का कमप्यूटरीकृत रखरखाव और मैचिंग बेहतर होती है। क्लाइंट्स के लिए यह सबसे सुरक्षित होता है, परिवारों का वीडियो रिव्यू और अन्य सुविधाएं पूरी तरह से कारपोरेट स्ट्रक्चर है।
वेडिंग विश समाजिक दायित्व निभाने में अग्रणी है। हाल ही में इस कंपनी ने आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की 22 लड़कियों को आनबोर्ड लेने का फैसला किया है। इन लड़कियों को अलग अलग क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा। उनको मैनेजमेंट में भी ट्रेंड किया जाएगा। अदिति बी सिंगला ने बताया कि “बारह (12) लड़कियां पहले से ही हमारे साथ शामिल हो गईं हैं और जल्द ही अन्य दस (10) भी वेडिंग विश फैमिली का हिस्सा होंगी। अदिति बी सिंगला ने कहा कि हम समाजिक उत्तसदायित्व को निभाने में हमेशा से अग्रणी रहे हैं। हमारी कोशिश समाज कल्याण की रहती है।
मीडिया मीट में सुश्री अदिति बी सिंगला के साथ वेडिंग विश के अलग अलग विभाग के प्रमुख भी शामिल रहे। इस मौके पर विवाह से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की गई। विवाह के रुझान पर चरचा की गई और शादी के इस उद्योग के विकास पर भी चरचा हुई। वेडिंग विश प्रबंधन ने अपनी आगामी व्यापारिक योजनाओं को भी साझा किया। इस मौके पर कंपनी के प्रबंधन ने यह भी बताया कि कंपनी जल्द ही अपना नया कार्यालय खोलने जा रही है। यह भी बताया गया कि यह कंपनी अमरीका में जल्द ही एक केंद्र के साथ मिलकर एमएनसी में इंट्री करेगी, जिसका सेंटर यूएसए में होगा। वेडिंग विश ने चंडीगढ़ में पिछले तीन साल में दो हजार से ज्यादा विवाह करवाएं हैं और पांच हजार वैवाहिक मामले में पाइप लाइन में हैं।