भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहे ऑनलाइन मार्केट । AskMeBazaar.com ने आज चंडीगढ़ में अपनी बेहतरीन नेक्स्ट डे डिलीवरी (एनडीडी) मॉडल के लॉन्च की घोषणा की। एनडीडी द्वारा निर्धारित ई-कॉमर्स व ग्राहकों की खुशी का नया बेंचमार्क है जो मौजूदा तरीके से आगे निकलते हुए अपने न्यूनतम कीमतों वाले प्रोडक्ट्स की नेक्स्ट डे डिलीवरी का वादा करता है।
शहर पर आधारित यह हाइपर लोकल मॉडल अपने तरह का पहला मॉडल है जो स्थानीय ई-कॉमर्स इकोसिस्टमए ,व्2व्, को शहर के अंदर ही रखता है। एनडीडी स्थानीय खरीदार से लेकर स्थानीय विक्रेताओं से जुड़ेगा। यह बेहद प्रभावी हैं क्योंकि इसके अंतर्गत स्थानीय होलसेलर्स व रिटेलर्स से सबसे अच्छी गुणवत्ता वाले उत्पादों को लेकर उसे अगले दिन आपके दरवाजे पर डिलीवर कर दिया जाता है (बगैर किसी शिपिंग चार्जेस के)।
लॉन्च के अवसर पर बोलते हुए नेक्स्ट डे डिलीवरी (एनडीडी) के हेड श्री मारीची माथुर ने कहा कि भारत में ई-कॉमर्स और डिजिटल पैनिट्रेशन के विकास में काफी तेजी दर्ज की जा रही है। हालांकि इसमें कई कमियां भी हैं जैसे कि ऑनलाइन शॉपर को बतौर शिपिंग चार्ज एक बड़ी राशि का भुगतान करना होता है और उत्पाद को पाने के लिए कई दिनों का इंतजार करना पड़ता है। । AskMeBazaar में हमनें नेक्स्ट डे डिलीवरी (एनडीडी) मॉडल से ई-कामर्स इंडस्ट्री को बदलने की दिशा में पहला कदम उठाया है। स्थानीय रिटेलर्स से सबसे अच्छी गुणवत्ता युक्त उत्पादों को लेकर 24 घंटे के अंदर खरीदार तक पहुंचाने के लिए इस मॉडल के अंतर्गत सबसे अच्छे हाइपर लोकल व ऑनलाइन कॉमर्स के साथ भागीदारी की गई है।
श्री माथुर नें आगे कहा कि गैर-मेट्रो शहरों में डिजिटल खरीदारों की बड़ी सं या को देखते हुए हमें पूरा विश्वास है कि ये कस्बें और शहर ई-कॉमर्स इंडस्ट्री के विकास की अगली कड़ी में अहम भूमिका निभाएंगे। चंडीगढ एक उभरता हुआ शहर है जहां पर एनडडी के लिए अपार संभावनाएं मौजूद हैं। चंडीगढ में हम ।ेाउमठं्रंत नेक्स्ट डे डिलीवरी चैलेंज का आयोजन कर रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि हमारी कीमत, हमारी सर्विस और हमारी डिलीवरी शहर के किसी भी मौजूदा सर्विसेज से बेहतर होगी। हम चंडीगढ में एनडीडी सेवाओं की शुरुआत कर रहे हैं और आने वाले कुछ महीनों में टियर-1 और टियर-2 के 50 और शहरों में इसकी शुरुआत की जाएगी।
AskMeBazaar के एनडीडी प्लेटफॉर्म पर विशेष तौर पर डिजाइन किए गए चंडीगढ सिटी पेज से चंडीगढ के खरीदारों को इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रूमिंग, किचन एप्लायंस, होमकेयर और एप्लायंस, टूल्स, बेबीकेयर, ऑटोमोबाइल्स, हेल्थ व फिटनेस, हेल्थ सपोर्ट व मॉनिटर, सपोर्ट व मोबिलिटी, एक्सरसाइज व फिटनेस, लगेज व बैग्स जैसी हजारो श्रेणियों में से प्रोडक्टस को चुनने में मदद मिलती है। AskMeBazaar की एनडीडी टीम स्थानीय स्तर पर अधिक से अधिक विक्रेताओं से साझेदारी करके मजबूत इकोसिस्टम बनाने की दिशा में काम कर रही है और आगामी कुछ महीनों में इनका लक्ष्य उत्पादों व श्रेणियों को बढ़ाकर चंडीगढ में परिचालन के दायरे को बढ़ाना है।
नेक्स्ट डे डिलीवरी (एनडीडी) द्वारा खरीदारों के लिए ईएमआई व वॉलेट सहित भुगतान के कई विकल्पों की पेशकश की जाती है। इसके अंतर्गत क्रेडिट व डेबिट कार्ड, कैश ऑन डिलीवरी और कार्ड ऑन डिलीवरी सहित प्री-पेड भुगतान के कई विकल्प मौजूद हैं। एनडीडी मॉडल उपभोक्ता व विक्रेता दोनो के लिए लाभकारी होगा क्योंकि उपभोक्ता को इससे बेहतर कीमत और नेक्स्ट डे डिलीवरी मिलेगी तो स्थानीय रिटेलर्स को इससे और अधिक बिजनेस मिलेगा।
अपने आसपास के क्षेत्र में सबसे अच्छे उत्पादों के बारे में जानने के लिए आज ही ndd.askmebazaar.com ष्शद्व पर लॉग ऑन करें और अपने शहर के तौर पर चंडीगढ का चयन करें।