आज लायंस क्लब पंचकुला सिटी ने सरकारी स्कूल सेक्टर 21 पंचकुला में पौधा रोपण किया, जिसमे 50 मेडिकेटिड प्लांट लगाए गए | आज के मुख्य अतिथि उपायुकत पंचकुला विवेक अत्रे थे | इस मोके पर उपायुकत ने अपने कर कमलो से एक छाएदार पौधा लगाया | उपायुकत विवेक अत्रे ने अपने भाषण में कहा कि आज के दौर में पर्यावरण को बचाना हमारा कर्तब्य बनता है आने बाले समय में स्वछ वातावरण के लिए लोगो को जागरूक करना बहुत जरुरी है | उपायुकत ने लायंस क्लब के कामो की भी सरहाना की और कहा कि सरकार के साथ सामाजिक संस्थाओं का काम करना बहुत जरुरी है, जिससे लोगो का भला हो | आज के दिन लायंस क्लब ने सरकारी स्कूल सेक्टर 21 को अडॉप्ट भी किया है | क्लब स्कूल के बाथरूम को नए सिरे से साफ़ सुथरा बना कर देगा | इस के साथ प्ले ग्राउंड के लेवलिंग भी कराएगा | इस मोके चेयरपर्सन तेजपाल गुप्ता ने बताया कि जो भी स्कूल में और भी छोटी मोटी कमिया होंगी उसे भी ठीक करने का प्रयास किया जाएगा | क्लब के एक्स प्रधान तरसेम गर्ग ने बताया कि इस आयोजन में चेयरपर्सन तेजपाल गुप्ता, प्रधान डी पी दत्ताना, कोषाध्यक्ष जीवन जिंदल, लायन क्लब इंटरनेशनल के चेयरपर्सन पवन सिंघल, विजय जिंदल, आर सी गुप्ता, गुलशन बंसल, सुभाष गोयल, राजबीर चौधरी, सुरिंदर कुमार, अमित जिंदल, विजय गर्ग, राजीव चौधरी, स्कूल प्रिंसिपल सुभाष शर्मा, डीईईओ रणधीर सिंह के इलावा क्लब के अन्य सदस्य उपस्तिथ रहे |
Posted on by Team PS