Home » Others » अब ऑनलाइन भी बनेगा राशन कार्ड

अब ऑनलाइन भी बनेगा राशन कार्ड

चंडीगढ़। प्रशासन का एक विभाग जो अपने कार्यों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहा है वह विभाग मार्च तक अपनी सारी सुविधाएं ऑनलाइन न केवल उपलब्ध कराएगा बल्कि इस विभाग के किसी भी काम को कराने के लिए न तो विभाग में आना पड़ेगा और न ही काम कराने के लिए कोई चक्कर काटने होंगे। खाद्य आपूर्ति विभाग ने अपनी ये सारी सुविधाएं मार्च माह में ऑनलाइन कराने का लक्ष्य रखा है।

जानकारी के मुताबिक खाद्य आपूर्ति विभाग हमेशा से लोगों की परेशिानयों एवं शिकायतों का बड़ा केंद्र रहा है लेकिन विभाग ने अपनी छवि को तेजी से सुधारने का बीड़ा उठाया है। विभाग लोगों को उनकी सारी जानकारी उनके मोबाइल एवं ऑनलाइन उपलबध कराने के लिए बड़ा कदम उठाते हुए एवं काम में पारदर्शिता लाने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रहा है। विभागीय सूत्रों की मानें तो चंडीगढ़ देश का पहला ऐसा विभाग होगा जो ऐसी सुविधा प्रदान करेगा क्योंकि अभी अन्य राज्यों में राशन कार्ड ऑफलाइन ही बनाए जा रहे हैं। विभाग के आईटी क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाकर ऑनलाइन राशन कार्ड बनाने की सुविधा का जो बीड़ा उठाया है उससे फार्म में बार-बार गलती होने पर दोबारा फॉर्म भरने, दस्तावेजों के बार-बार लगाने एवं उनकी वेरीफिकेशन को लेकर लगने वाला समय बचेगा। विभाग ऑनलाइन ही दस्तावेजों को अपलोड करने की सुविधा देगा वहीं राशन कार्ड बनते ही आवेदक के खाते में सब्सिडी की धनराशि पहुंचने लगेगी। वहीं वह कभी भी अपनी सुविधा अनुसार जाकर बना हुआ राशन कार्ड ले सकेगा। एक बात और जो खास है कि ऑनलाइन सुविधा के तहत किसको कितनी सब्सिडी किस महीने मिला और कितना मिला तथा प्रशासन ने कब क्या बदलाव किया यह सारी जानकारी केवल संबद्ध व्यक्ति को उसके वनटाइम पासवर्ड सुविधा के साथ मिलेगी ताकि कोइ्र दूसरा उसकी जानकारी चुरा या देख नहीं सकेगा।