पंचकूला। फोटो साइट इंस्टाग्राम ने पोस्ट दिखने का तरीका बदलने की घोषणा की है। उसके अनुसार यह फोटो साइट अब देखने में फेसबुक जैसी हो सकती है जिसमें ‘मोस्ट रिसेंट पोस्ट दिखने की बजाय ‘मोस्ट रिलेवेन्ट पोस्ट पहले दिखाई जाएगी। यह यूज़र की हिस्ट्री के आधार पर तय होगा। यानी यूज़र ने जो पोस्ट पहले पसंद की थी उसी से मिलती-जुलती पोस्ट सामने दिखाई देगी। इंस्टाग्राम में बदलाव का यह फैसला उसके यूज़र के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि वे चाहते हैं कि उनके द्वारा अपलोड की गई फोटो फॉलोअर की फीड में सबसे पहले दिखाई दे। हालांकि फेसबुक में न्यूज़् फीड के लिए सेटिंग है जिसमें यूज़र पसंद की पोस्ट देखने का फैसला कर सकते हैं। इससे पता नहीं चल पाता कि हम जिन्हें फॉलो करते हैं उनकी पोस्ट दिख रही है या नहीं। इसलिए प्रक्रिया बदलना जरूरी था जिससे आसानी हो। अभी हम जिन्हें फॅलो करते हैं उनमें अधिकतर के अपडेट्स नहीं मिल पाते हैं।
Posted on by Team PS