शास्त्र कहते हैं, घर से निकलते समय या यात्रा जाते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि यात्रा में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े और सारे काम बिना किसी बाधा के पूरे हो जाएं। ऐसी कई छोटी छोटी बातें हैं जिनका ध्यान रखा जाए तो यात्रा में सफलता मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
जानिए, यात्रा को सफल बनाने के लिए किस दिन घर से निकलतेे समय क्या करना चाहिए।
> रविवार को घर से बाहर निकलते समय माखन खाकर निकलना चाहिए।
> सोमवार को आइना देखकर घर से बाहर कनिकलना चाहिए।
> मंगलवार को गुड़ खाकर घर से बाहर निकलना शुभ होता है।
> बुधवार को घर से बाहर निकलते समय धनिया खाकर निकलना चाहिए।
> वीरवार को जीरा खाकर घर से बाहर कनिकलना चाहिए।
> शुक्रवार को घर से दही खाकर घर से बहार निकलना शुभ है।
> शनिवार के दिन घर से बाहर निकलते समय मुंह में अदरक का एक टुकड़ा रख लें तो आपका दिन शुभ हो जाएगा।