चंडीगढ़। चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस के पद मनोनीत हुए हरमेल केसरी ने सेक्टर-35 कांग्रेस भवन में अपना कार्यभार संभाल लिया है। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल ने कहा कि राहुल गांधी ने हरमेल सिंह की काबलियत पर भरोसा जताते हुए उन्हें इस जिम्मेदारी से नवाजा है। बंसल ने कहा कि पार्टी ने सही व्यक्ति को चुना है। उन्हें विश्वास है कि केसरी इस पर खरा उतरेंगे। बंसल ने कहा कि युवा कांग्रेस के आरएसएस की गलत नीतियों के खिलाफ खड़े होंगे।
इस मौक पर आईवाईसी के बीर देविंदर सिंह सिद्धू ने भी चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के लिए केसरी को शुभकामनाएं दी। सीटीसीसी के प्रेसीडेंट प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि हम खुश हैं कि एक हार्ड कोर कार्यकर्ता हरमेल केसरी को चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष ने कहा अब पानी की बौछारें, आंसू गैस, पुलिस की लाठी, तपती गर्मी युवा कांग्रेस के दोस्त हैं। उन्होंने कहा कि यदि सरकार का पैसा या लोगों को पैसे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम पर खर्च होंगे तो चंडीगढ़ यूथ कांग्रेस 21 जून (योग दिवस) पर भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।आईवाईसी के सचिव बीर देविंदर सिंह सिद्धू, एसआई के वरिष्ठ नेता सुभाष चावला, पवन शर्मा, मीनाक्षी चौधरी, संदीप भारद्वाज, अजय जोशी, दर्शन गर्ग, गुरबख्श रावत, अमन, नवदीप, रवि ठाकुर, अजय शर्मा, सुनील चोपड़ा, हरप्रीत हैप्पी, राजेश शर्मा, हाकम सरहदी, भूपिंदर, जतिंदर धामी, देविंदर, अनीता चौधरी, सतीश शर्मा भी कार्यक्रम के दौरान वहां पर उपस्थित थे।