पंचकूला। आजकल शहर में नारियल पानी बेचने वालों का धंधा जोरों पर है। हर चौक, हर सेक्टर, हर पार्क के साथ तथा मार्केट में बेधड़क नारियल पानी बेचने वालों ने अपने अड्डे जमा लिए हैं। नारियल पानी बेचने वालों का कहना है कि वे तो केवल तनख्वाह पर बैठे हैं जबकि यह सब माल एक ही व्यक्ति का है। पूरे शहर में एक ही व्यक्ति का ठेका है। जब माल खत्म हो जाता है तो फोन करने पर और माल आ जाता है।
नगर निगम प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रातों-रात नए अड्डे बन रहे हैं तथा ये लोग रात को भी अपने अड्डों पर ही सोते हैं और सुबह उठकर अपनी दुकानदारी शुरू कर देते हैं। इस एनक्रोचमेंट को किसकी शह है तथा दिनों-दिन इनकी दुकानें क्यु बढ़ती जा रही हैं ? यूं तो प्रशासन दावे कर रहा है कि पंचकूला जल्द स्मार्ट सिटी बनेगा, मगर जागरुक लोगों की प्रशासन से शिकायत है कि पहले इस तरह के एनक्रोचमेंट पर कार्यवाही की जाए ताकि लोगों को बेवजह के अतिक्रमण से राहत मिल सके।