<p style=”text-align: justify; “>जीरकपुर के एक तीन वर्षीय बच्चे की स्वाइन फ्लू से मौत हो गयी। बच्चे को 24 अगस्त को गंभीर हालत में पीजीआई में लाया गया तथा वेंटीलेटर पर रखा गया था। सैंपल में पीड़ित एन-1 एन-1 इनफेक्शन से ग्रसित पाया गया था। वायरस से पीड़ित बच्चे ने 3 सितंबर को दम तोड़ दिया। सूत्रों के अनुसार बच्चे के परिजनों को निर्देश दिये गये हैं कि शव का संस्कार बिना बाडी खोले ही किया जाये। स्वास्थ्य अधिकारी के अनुसार बच्चे को 13 अगस्त से स्वाइन फ्लू के लक्षण पाये गये थे लेकिन उसका एक निजी अस्पताल में ही इलाज चलता रहा। जब स्थिति ज्यादा गंभीर हुई तो उसे पहले सेक्टर-16 और फिर पीजीआई में रैफर किया गया। मोहाली की सिविल सर्जन रीता भारद्वाज ने बताया कि जीरकपुर में स्वाइन फ्लू से हुई मौत से संबंधित यह पहला मामला है।<br></p>
Posted on by Team PS