<p style=”text-align: justify; “>सात साल के मासूम प्रद्युम्न ठाकुर की गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में हत्या के एक हफ्ते बाद अब हरियाणा सरकार स्कूल का अधिग्रहण कर सकती है। वहीं दूसरी ओर खबर है कि गिरफ्तारी से बचने के पिंटो परिवार चंडीगढ़ हाईकोर्ट की शरण ले सकता है।</p><p style=”text-align: justify; “>हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने वीरवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने बयान दिया है कि सरकार रायन स्कूल को टेकओवर कर सकती है।</p><p style=”text-align: justify; “><a href=”https://goo.gl/RgzWao”>Read More | पंचकूला शहर के सड़को की खस्ता हालत, आँखे मीचे बैठा है प्रशासन</a></p><p style=”text-align: justify; “>खंडेलवाल का कहना है कि खट्टर सरकार ने रायन स्कूल का अधिग्रहण करने की पूरी तैयारी कर ली है और जरूरत पड़ने पर इस पर फैसला भी लिया जा सकता है। इस मामले में तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट आ चुकी है जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।</p><p style=”text-align: justify; “>खंडेलवाल के अनुसार राज्य सरका रायन स्कूल का तुरंत अधिग्रहण करने को भी तैयार है। विभाग के निदेशक ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस भी भेजा है।</p>
Posted on by Team PS