<p style=”text-align: justify; “>सेक्टर-10 चंडीगढ़ में स्टेट ताई क्वांडों टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें अमिता मरवाहा एक्टिविटी टीम ने अपने झंडे गाड़ दिये। चंडीगढ़ ताई एसोसिएशन द्वारा आयोजित टूर्नामेंट लगभग 200 खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया। इस दौरान टीम ने 8 गोल्ड मेडल, 2 सिल्वर एवं 4 ब्राऊंज मेडल हासिल किये। टीम की दामिनी ने दो गोल्ड मेडल, आशीष, कमलेश, प्रमोद, विवेक, अंशु एवं सानाज ने गोल्ड मेडल जीता। इसी तरह अंशु और नेहा ने सिल्वर मेडल जीता, जबकि मोनी झा सानाज, सूरज एवं आशीष ने ब्राऊंज मेडल जीता। </p><p style=”text-align: justify; “>सेक्टर 31 थाना प्रभारी जसविंद्र कौर एवं गर्वनमेंट स्कूल हल्लोमाजरा के प्रिंसीपल साधूराम ने अमिता मरवाहा एवं उनकी टीम को पदक जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि गरीबी के बावजूद जिस लग्न से टीम के खिलाड़ी अपना दम दिखाते हैं, उससे साफ है कि आने वाले इंटरनेशनल खेलों में टीम के खिलाड़ी देश का नाम जरुर रोशन करेंगे। विजेता खिलाड़ी अगले महीने नेशनल टूर्नामेंट में ज मू में हिस्सा लेंगे। अमिता मरवाहा ने इस जीत का श्रेय खिलाडिय़ों की मेहनत को दिया और कहा कि ताई क्वांडों एक आत्मरक्षा का खेल है, जिसे हर व्यक्ति को जरुर सीखना चाहिए। अमिता की टीम कई नेशनल और इंटरनेशनल स्तर की प्रतियोगिताएं जीत चुकी है।<br></p>
Posted on by Team PS