महाराजा अग्रसैन चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला ने ‘वल्र्ड किडनी डे’ पर अग्रवाल भवन सेक्टर 16 पंचकूला में नि:शुल्क किडनी चेकअप कैंप लगाया जिसके मुख्य अतिथि पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल थे। यह कैंप सीनियर किडनी स्पेस्लिस्ट एवं ट्रांसप्लांट फिजिशियन डॉक्टर अजय गोयल एमडी, डीएम पीजीआई और आईवी हॉस्पिटस्ल पंचकूला की देखरेख में लगाया गया।
प्रेस सचिव तरसेम गर्ग ने बताया कि कैंप में बीपी, ब्लड शुगर, यूरिया, क्रिएटिनिन, यूरिन के नि:शुल्क टेस्ट किए गए। ट्रस्ट के प्रधान बालकृष्ण बंसल, जनरल सेक्टरी जगमोहन गर्ग, सज्जन जिंदल ने मुख्य अतिथि पूर्व रेल मंत्री भारत सरकार पवन कुमार बंसल का स्वागत किया। इस मौके पर सोमनाथ दीवान, मुकेश गर्ग, योगराज बंसल, तरसेम गर्ग, रामबिलास अग्रवाल, लाजपत राय बंसल, जय पाल जैन, राम अवतार बंसल, योगराज बंसल, एमसी चंडीगढ़ सतप्रकाश अग्रवाल, अजय नारायण गोयल, अशोक जिंदल, माते राम गोयल, अमित जिंदल, रोशन लाल जिंदल, मोती लाल जिंदल, किशोरी लाल बंसल, जयकिशन बंसल, राकेश अग्रवाल, रामपाल शर्मा, दीपक जिंदल, आनंद सिंगला, चंदर भान गर्ग, रोशन लाल गर्ग, दीपक बंसल, मधुसूदन बालासरिया, सज्जन कुमार बंसल, अनिल कुमार गोयल, अरुण सिंघल, नवल किशोर मौज़ूद रहे। ट्रस्ट ने पहली बार लोगों को जागरूक करने के लिए यह कैंप का आयोजन किया। डॉक्टर गोयल ने आने बाले लोगों को बताया कि आज कल शुगर के मरीज़ बढ़ रहे है इस कारण किडनी में प्रॉब्लम होने के चांस बढ़ जाते है हमें इस बीमारी से पहले ही निपटना जरुरी है ताकि किडनी खऱाब होने की नौबत न आए। गर्ग का कहना किकैंप में 257 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराई और उनके किडनी संबंधित सभी लैब टेस्ट भी किए गए।