Home » Chandigarh » झमा-झम बारिश के बाद ट्राइसिटी का हाल बेहाल हो गया, तालाब में तब्दील सड़के, ट्रैफिक जाम

झमा-झम बारिश के बाद ट्राइसिटी का हाल बेहाल हो गया, तालाब में तब्दील सड़के, ट्रैफिक जाम

सुबह से हो रही झमाझम बारिश से ट्राइसिटी का हाल बेहाल हो गया है। चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई हैं। सड़के तालाब में तब्दील हो गयी है बारिश के कारण लंबा जाम लग गया है। सुबह से हो रही लगातार बरसात के कारन हर जगह पानी भर गया है और कई कारें पानी में ही बंद होकर खड़ी हो गई है। हाईवे के साथ लगती नहरों पर भी खतरा मंडरा रहा है।

शहरों की अधिकतर रोड, गलियां बंद होने से पानी घंटों सड़कों पर जमा रहा। सड़कों पर पानी जमने के साथ रिहायशी इलाकों में भी पानी भर गया।

मौसम विभाग के मुताबिक बारिश के कारण अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम 25 डिग्री रहने की संभावना है।

देखिये तस्वीरें

Sector-17 Chandigarh

Panchkula Sector-20

Phase-1 Mohali