ब्लू व्हेल गेम का शिकार बने पंचकूला सेक्टर 4 के रहने 17 वर्षीय करण ठाकुर को सुसाइड से पहले 3 सेकेंड की अन नॉन नंबर से कॉल आई थी। कारन को अन नॉन नंबर से शनिवार को किसने कॉल की और उसका करण से बात करना क्यों जरूरी था। इन सब पहेलियों को सुलझाने के लिए पंचकूला और चंडीगढ़ पुलिस जाँच में जुटी है। पंचकूला में पुलिस कमिशनर एएस चावला ने अपने ऑफिस में ब्लू-व्हेल गेम को स्टडी किया और युवाओ को इस गेम से बचाने के लिए पेरेंट्स, टीचर्स की भूमिका पर मंथन किया। उन पुलिस अफसरों को जांच में शामिल किया जो करण की मौत की जांच कर रहे हैं। उन अभिभावकों को शामिल किया जिनके बच्चे करण के क्लॉस मेट थे।
पुलिस ने मोबाइल कब्जे में लिया
पंचकूला पुलिस ने करण ठाकुर के मोबाइल को कब्जे में ले लिया है। साथ ही पुलिस की एक टीम ने करण के चंडीगढ़ स्थित डीएवी (लाहौर) स्कूल में जाकर तफ्तीश भी की है। करण एथलीट होने के साथ साथ उसे वीडियो गेम्स का भी शौक था। ब्लू व्हेल गेम के बताए ट्रैक पर चल पड़ा करण लगातार दोस्तों को इस गेम को नहीं खेलने के लिए मना करता रहा था। उसकी कजन मोनिका ने बताया कि करण वैसे खुश रहता था। उसके हाव-भाव से कभी पता नहीं लगाया जा सकता था कि वह इतने बड़े खतरे में है। मोनिका ने बताया कि करण के मोबाइल, लैपटॉप में कहीं भी ब्लू व्हेल गेम लोड नहीं थी। लेकिन उसे लगातार ट्रैक किया जा रहा था। वह इसका किसी को भी भेद नहीं देना चाहता था।
स्कूल में 10 विद्यार्थियों के संपर्क में था करण
सेक्टर 8 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल विभा राय ने कहा कि करण स्कूल में दस स्टूडेंट्स के संपर्क में था। पंचकूला पुलिस ने सोमवार सुबह करीब 10 बजे स्कूल में संपर्क कर जांच आगे बढ़ाई। प्रिंसिपल ने तुरंत उन स्टूडेंट्स के परिवारों को स्कूल बुलाकर कहा कि वे जरा भी अपने बच्चों को खुद से अकेला न करें। उनके मोबाइल फोन की भी जांच करें। दो महीने पहले करण को डेंगू बुखार हुआ था, जिसके चलते वह काफी दिन छुट्टी पर भी रहा था।
मोबाइल डाटा रिकवर
पंचकूला पुलिस को करण के पिता देवेन्द्र सिंह ठाकुर ने मोबाइल और गणित की कॉपी दी है, जिसमें करण ने आखरी पलों में सुसाइड नोट लिखा। करण के बहन-भाइयों मोनिका, अभिषेक और अगम ने बताया कि करण ने आत्महत्या से पहले अपने मोबाइल में से सारा डाटा डिलीट कर दिया था। यह डाटा पुलिस को रिकवर हो चुका है, जिस पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। उसके मोबाइल में उसके बेस्ट फ्रेंड की प्रोफाइल फोटो का स्क्रीन शॉट मिला है, वह घर के नजदीक रहता है। करण आखरी बार उसी से मिला था।