Home » Panchkula » मेजर जरनल की गोल्फ कार्ट से गिरने पर हुई मौत

मेजर जरनल की गोल्फ कार्ट से गिरने पर हुई मौत

पंचकूला के चंडीमंदिर स्तिथ मिल्ट्री डेंटल कोर के मेजर जरनल संजीव हरबंस गुप्ता की गोल्फ कार्ट से निचे गिरने से मौत हो गयी। यह हादसा उस समय हुआ जब मेजर जरनल संजीव हरबंस गुप्ता गोल्फ कार्ट में बैठ कर एक छोटे पुल के ऊपर से जा रहे थे तभी अचानक उनकी गोल्फ कार्ट पलट गयी और 12 फुट नीचे जा गिरी। गिरने से मेजर जरनल के सिर पर चोट आयी और उन्हें कमांड अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके। मेजर जरनल संजीव हरबंस गुप्ता के शव को पोस्टमार्टम के लिए पंचकूला सरकारी अस्पताल में भेजा गया है , थाना चंडीमंदिर के एसएचओ मोहित हांडा ने बतायाकि मेजर जरनल संजीव हरबंस गुप्ता की निचे गिरने और सिर पर चोट लगने से मौत हो गयी है और शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को दे दिया जायेगा।

पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले मेजर जरनल संजीव हरबंस गुप्ता संन 1981 से मिल्ट्री डेंटल कोर में सीनियर डेंटल ऑफिसर के पद पर कार्यरत थे। मेजर जरनल संजीव हरबंस गुप्ता पंचकूला में पड़ते वेस्टर्न कमांड में इस समय पोस्टेड थे। मेजर जरनल संजीव हरबंस गुप्ता के परिजन डॉ. संजीव सोनी ने बताया कि गोल्फ खेलते हुए गोल्फ कार्ट में बैठे अचानक से निचे खायी में गिर गए जिससे उनकी मौत हो गयी। उन्होंने बतायाकि उनकी उम्र 58 साल थी।

पश्चिमी सैन्य कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सुरिंदर सिंह ने गुप्ता के निधन पर दुख व्यक्त किया और उन्हें काफी सक्षम पेशेवर और अच्छा इंसान बताया। गुप्ता के परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटियां और बेटा है।