Home » Panchkula » चंडीगढ़ में नज़र आएगा एयर पॉल्यूशन का रियल टाइम रिकॉर्ड

चंडीगढ़ में नज़र आएगा एयर पॉल्यूशन का रियल टाइम रिकॉर्ड

चंडीगढ़। यूटी प्रशासन लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए नई पहल करने जा रहा है। चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी की ओर से शहर की 5 लोकेशन पर ऐसे डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे जहां लोग एयर पॉल्यूशन का लेवल देख सकेंगे। खास बात ये होगी कि डिस्प्ले बोर्ड पर लोगों को एयर पॉल्यूशन का रियल टाइम रिकॉर्ड नजर आएगा।

सिर्फ एयर पॉल्यूशन लेवल ही नहीं बल्कि पर्यावरण सरंक्षण से संबंधित अहम जानकारियां भी इनमें नजर आएंगी। ये बोर्ड सुखना लेक, सेक्टर-43 आईएसबीटी और रेलवे स्टेशन पर लगेंगे। बाकी दो लोकेशन अभी फाइनल करनी है। ये पूरा प्रोजेक्ट करीब 1.5 करोड़ का है और इसे चीफ एडमिनिस्ट्रेटर ने भी अप्रूव कर दिया है। अगले एक महीने के भीतर इस प्रोजेक्ट को शुरू कर दिया जाएगा।

चंडीगढ़ पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी की ओर से कंटीन्यूस एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इसी स्टेशन को बाकी पांचों लोकेशन के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इस स्टेशन पर शहर का रियल टाइम पॉल्यूशन रिकॉर्ड होगा और वह उन पांचों लोकेशन पर शो करेगा। अभी जो पॉल्यूशन लेवल चेक होता है उसकी रिपोर्ट 24 घंटे पुरानी होती है। लेकिन अब जो नए इंस्ट्रूमेंट्स लगेंगे, उसके जरिए साथ-साथ पॉल्यूशन का लेवल पता चलता रहेेगा।