चंडीगढ़ में पिछले दिनों हुई अच्छी बारिश के चलते सुखना लेक का जलस्तर 1152 फुट से बढ़कर 1158 फुट हो गया है। ऐसे में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस एके मित्तल और जस्टिस अमित रावल अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुखना को बचाने की हमारी मुहिम में भगवान भी साथ दे रहा है।
Read More: बारिश के बाद चंडीगढ़ हुआ ‘पानी-पानी’, तस्वीरों में देखिए यहां का हाल
झील के पानी की निगरानी करने वाले अधिकारियों के अनुसार पहाड़ियों पर हो रही अच्छी बारिश से झील के जलस्तर के अच्छे परिणाम आने की संभावना है। अगर एक या दो बारिश और अच्छी होती है तो लेक का जलस्तर 1160 फीट तक पहुंच जाएगा। इस बार गर्मियों में हालत इतनी खराब कि सुखना लेक का जलस्तर 1152 फीट से भी नीचे पहुंच गया था।
उम्मीद की जारी है की इस साल हुई अच्छी बारिश के कारन अगले साल सुखना लेक का जलस्तर इतना नहीं गिरेगा।