चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे-21 पर रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया। एक चलती गाडी पर पहाड़ी से चट्टानें आ गिरी। चट्टानें गिरने से गाड़ी बुरी तरह से पिचक गई और गाड़ी के अंदर बैठे तीन लोग घायल हो गए। तहसीलदार रमेश राणा सुचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को एक घंटे की मशक्कत के बाद गाड़ी काटकर बाहर निकाला।
कार में सवार तीनों लोग मनाली घूमने जा रहे थे। जैसे ही कार दावड़ा के पास पहुंची तभी पहाड़ी से चट्टानें गाड़ी की छत पर आ गिरी। गनीमत रहा की कोई जान मान की हानि नहीं हुई और तीनो घायलों को सही सलामत बहार निकल लिया गया।
पहाड़ी से चट्टानें गिरने के कारण दोनों तरफ लगभग एक घंटा तक यातायात बंद रहा।
मिली जानकारी के अनुसार मनाली चंडीगढ़ हाईवे पर मोनसून के कारन हर रोज़ लैंडस्लाइड हो रहे हैं।