चंडीगढ़ के सेक्टर-27 के मकान नम्बर 3347 में अचानक सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गयी। सिलेंडर फटने का धमाका इतना ज़बरदस्त था की पूरा मोहल्ला उस आवाज़ को सुनकर दहल उठा। मौक़े पर पहुँचे पीसीआर कर्मी हेड कॉन्स्टबल परमिंदर कुमार ने तुरंत उसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की दर्जन भर गाड़ियाँ के बाद आग पर क़ाबू पाया गया। फ़िलहाल अभी तक सिलेंडर फटने का कारण का पता नहीं चल पाया है।
किराए पर रहने वाले बंटू की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। मौक़े पर पहुँची पीसीआर गाड़ी ने तुरंत बंटू को हॉस्पिटल लेजाया गया जहा उसकी हालत अभी भी गंभीर बतायी जा रही है। चंडीगढ़ पुलिस सेक्टर-26 थाना के प्रभारी जसपाल भुल्लर और डिएसपी ईस्ट सतीश कुमार ने मौके पर पहुँच कर दमकल विभाग की मदद से अंदर फँसे लोगों को सुरक्षित निकला। पुलिस सिलेंडर फटने के कारणों को जुटाने में जुटी है।