कुंडी गांव सेक्टर-20 पंचकूला में बुधवार दोपहर 3:15 बजे एक स्क्रैप डीलर के गोदाम में भयंकर आग लग गयी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब ढाई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आग इतनी भयंकर थी कि दूर-दूर तक आग कि लपटे देखि जा सकती थी। कबाड़ में भारी मात्रा में प्लास्टिक होने से आग की लपटें काफी ऊंचाई तक पहुंच गईं।
कैसे लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार गोदाम से एक गाडी में स्क्रैप लोड करवाकर मक्खनमाजरा ले जाना था। लोडिंग के लिए आए वर्कर्स में से किसी ने बीड़ी पीकर वहीं फेंक दी, जो धीरे-धीरे बढ़ते हुए भयंकर आग बदल गई। घटना में 12 लाख से अधिक का कबाड़ जल कर राख हो गया।
स्क्रैप गोदाम के मालिक उमेश सुचना मिलते ही गोदाम पहुंचे। उमेश ने बताया कि जिस वक्त घटना हुई, वह अपने चंडीगढ़ स्थित घर पर भोजन करने गए थे। उमेश ने कहा कि लोडिंग करने आए वर्कर्स कि वजह से उनका 12-13 लाख रुपये का नुकसान हो गया है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में एफआईआर दर्ज कराएंगे, क्योंकि लोडिंग के वक्त मौजूद कर्मी आग लगने से पहले वहां से भाग चुके थे।