शनिवार की सुबह एनएच-73 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक ट्रक बरवाला- मौली रोड पर असंतुलित होकर टांगरी नदी में जा गिरा।
सूचना मिलते ही मौली पुलिस चौकी इंचार्ज जोगिंद्र सिंह और बरवाला पुलिस चौकी इंचार्ज भगवान दास घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 7 बजे हुआ। ट्रक गांव खलियार जिला नालागढ़ से साबुन लोड कर बरवाला से मौली जा रहा था। जैसे ही वह टांगरी नदी पुल के पास पहुंचा तो ट्रक का संतुलन बिगड़ गया और वह पुल की रेलिंग को तोड़ता हुआ नदी में जा गिरा। गनीमत रहा कि ट्रक चालक राम सिंह हादसे में बाल-बाल बच गया। वहां से गुज़र रहे लोगों ने ट्रक को नदी में गिरने के तुरंत बाद ट्रक चालक को बाहर निकाल लिया।
Read More: एकम मर्डर केस को कोर्ट ने किया फास्ट ट्रैक, जल्द होगा फैंसला।
टांगरी नदी पुल की चौड़ाई बहुत कम और बरसात के दिनों में नदी का जलस्तर भी भड़ जाता है। इस कारन पहले भी कई वाहन नदी में गिर चुके हैं। पिछले वर्ष भी ऐसा ही सड़क हादसा हुआ था। एक विद्यार्थियों से भरी बस इसी जगह पर रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई थी। घटना मेें कई विद्यार्थी घायल हो गए थे।
स्थानीय लोगों ने सरकार व प्रशासन से इस पुल को चौड़ा करने की मांग की है, ताकि यहां पर सड़क हादसों से बचाव हो सके।