चंडीगढ़ सेक्टर-44 से 3 बदमाशों ने शुक्रवार रात एक 11 साल की बच्ची को भागने की कोशिश की। जैसे ही किडनैपर सेक्टर-27 के लाइट पॉइंट पर पहुंचे तभी बच्ची ने होशियारी दिखते हुए किडनैपर के हाथ पर जोर से काटा और गाड़ी का दरवाजा खोल भाग निकली। पुलिस ने बच्ची के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे किया बच्ची को किडनैप
पुलिस को बच्ची द्वारा दीये गए बयान के मुताबिक को शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे किडनैपिंग की गयी जब एक कार बच्ची के नजदीक आकर रुकी। कार में कुल 3 युवक थे, जिनमें 2 युवक कार के पीछे बैठे थे। उनमें से एक ने उससे एक घर का पता पूछा। वह अभी उन्हें पता बताने वाली थी कि आरोपियों ने उसका मुंह दबोच कर कार की पीछे की सीट पर धकेल लिया। बच्ची के मुताबिक आरोपी तब शराब पी रहे थे और आपस में बात कर रहे थे की फिरौती कितनी मांगनी है।
बच्ची ने दिखाई होशियारी
तभी किडनैपरों ने गाड़ी सेक्टर-27 के लाइट पॉइंट पर रोकी। बच्ची ने होशियारी दिखाते हुए मौका मिलते ही किडनैपर के हाथ पर काट दिया और गाड़ी से कूद गयी। बच्ची जोर-जोर से चिल्लाने लगी। ग्रीन लाइट होते ही किडनैपर डर के मारे बिना कार रोके वह से रफू चक्कर हो गए।
ऐसे मिली मदद
एक महिला ने बच्ची को सड़क किनारे रोते हुए देखा। उससे रोने का कारण पूछा तो महिला हैरान हो गई। महिला ने तुरंत मोबाइल निकाल कर मां से बेटी की बात करवाई। मां तुरंत वहां पहुंची और करीब 10 बजे बेटी को घर वापिस ले गयी। डीएसपी जसविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस किडनेपिंग रूट के सभी CCTV खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में जुटी है।