नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर यात्री विमान क्रैश हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश की US-बांग्ला एयरलाइन का यह यात्री विमान जब नीचे उतर रहा था, तभी अस्थिर हो गया अौर अचानक उसमें से धुआं निकलने लगा और फिर यह एयरपोर्ट के पास एक फुटबॉल मैदान में जा गिरा।
इस विमान में कुल 67 यात्री और चार क्रू मेंबर्स सवार थे। सेना को भी यहां राहत और बचाव के काम में लगाया गया है। त्रिभुवन एयरपोर्ट के प्रवक्ता प्रेम नाथ ठाकुर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 20 लोगों घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। सेना और पुलिस विमान को काट कर दूसरे यात्रियों को निकालने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने बताया कि ढाका से चला यह विमान दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर काठमांडू में लैंड करने वाला था। हालांकि लैंडिंग के वक्त विमान एक तरफ झुक गया और उसमें आग लग गई। इसके बाद वह पास के फुटबॉल ग्राउंड में जाकर गिर गया।
सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई कुछ तस्वीरों में एयरपोर्ट के पास से धुएं का बड़ा गुबार उठता दिख रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, क्रैश के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।