देश में सांप्रदायिक सद्भावना व अमन शांति के लिये कांग्रेस नेताओं की ओर से सोमवार को अग्रसैन चौंक, सेक्टर-16 पंचकूला के पास सामूहिक उपवास रखा गया। इसमें राज्य सभा सदस्य एवं पूर्व मंत्री कुमारी शैलजा ने भी भाग लिया।
उन्होंने इस मौके पर कहा कि आरएसएस की विचारधारा भाई को भाई से अलग करने की है। भाजपा उसी विचारधारा पर चल रही है। सैलजा ने बताया कि 29 अप्रैल 2018 को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी की एक विशाल रैली की जाएगी जोकि श्री राहुल गांधी जी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली रैली होगी।
सुबह नौ से शाम पांच बजे तक रखे गये सामूहिक उपवास में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य प्रताप चौधरी, मेयर उपेंदर कौर आहलुवालिया, पूर्व सीपीएम रामकिशन, कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष तरसेम गर्ग, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष जलमेघा दहिया, पार्षद भावना गर्ग, लीलि बावा, मुकेश मल्होत्रा, चेतन शर्मा, बलजीत चौधरी, आरएस चौहान, पवन मित्तल, कमलेश लोहाट, सुनील वशिष्ट, गीता दत्ता, तारा चंद, आरबी पाहूजा, विजयमोहन वर्मा, आरएस चौहान, एडवोकेट सुधीर सिंघल, पवन बिट्टू, राजीव चितकारा, महिपाल, अमर सिंह, परमाल गुज्जर औऱ अन्य सेकड़ों कार्यकर्ता ने भाग लिया।
![](/wp-content/uploads/2021/05/download.png)