सोमवार देर रात डेराबस्सी के गांव बेड़ा के पास स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गयी। आग इतनी भयंकर थी की मीलो दूर तक आग की लपटे देखि जा सकती थी। आग करीब 10 बजे लगी। फैक्ट्री के 3 वर्कर्स आग में बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए, जिन्हे इलाज़ के लिए निजी हस्पताल भर्ती करवाया गया।
आग पर काबू पाने के लिए फायरब्रिगेड की दर्जन भर गाडियां मौके पर पहुंची। फायरब्रिगेड के कर्मचारियों ने कडी मश्क्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्टरी में लगी आग के कारण मग्गू केमिकल प्लांट के मालिकों को लाखों रूपए का नुक्सान हुआ है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। लेकिन असली कारणों का पता तो जांच के बाद ही चल सकेगा। फायर डिपार्टमेंट यह भी जांच कर रहा है कि फैक्टरी में फायर सेक्टी उपकरण लगाये भी गये थे या नहीं।
आस पास के गावों में साँस लेने की तकलीफ के साथ आँखों में जलन महसूस की जा रही है।
Live Video: