Home » Videos » पंचकूला-पटियाला का सफर अब पड़ेगा महंगा

पंचकूला-पटियाला का सफर अब पड़ेगा महंगा

पंचकूला-पटियाला हाइवे से सफर करने वालो को अब थोड़ी जेब ढीली करनी पड़ेगी। NHAI ने दो टोल लगाने की तैयारी कर ली है। इस सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं, जो पटियाला के अलावा संगरूर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, सिरसा, मानसा जाते है। जीरकपुर से पटियाला को जाने वाले राहगीरों के लिए बन रहा हाईवे बनकर तैयार हो गया है। सड़क बना रही CDS कंपनी की ओर से टोल टैक्स की दरें अभी तय नहीं है। पर सूत्रों की मानें तो इस रोड पर बने टोल पर एक पर 55 और दूसरे पर 80 रुपये के बीच प्रति वाहन टोल टैक्स लग सकता है। निर्माण कंपनी की माने तो गाव अजीजपुर के पास लगाए जा रहे टोल प्लाजा का तकरीबन सारा काम मुकम्मल हो गया है। टोल प्लाजा के आसपास की सभी सड़कें भी बनाई जा चुकी हैं। वहा पर पर्ची काटने के लिए कैबिन भी पूरी तरह से तैयार हैं। टोल प्लाजा पर विभिन्न हिदायतों के होर्डिग बोर्ड भी लगाए जा चुके हैं।

600 करोड़ की लागत से बना पंचकूला से पटियाला हाईवे

50 किलोमीटर लम्बा पंचकूला-पटियाला हाईवे के निर्माण में 600 करोड़ रुपए खर्च आया है। इस हाईवे को दो फेज में बनाया गया है। पहले फेज में 28 किलोमीटर लम्बा जीरकपुर-राजपुरा हाईवे। जिसके निर्माण में 298 करोड़ खर्च आया है। दूसरा फेज में 24 किलोमीटर लम्बा राजपुरा-पटियाला हाईवे। जिसके निर्माण में 302 करोड़ खर्च आया है। 9 ओवरब्रिज बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है।

60 किलोमीटर के दायरे में बने 2 टोल

धरेड़ी जट्टां में दूसरा टोल प्लाजा लगाया गया है। 38 किलोमीटर की दूरी पर बनाए इन दोनों टोल प्लाजा पर लोग एतराज जता रहे हैं। क्योंकि हाइवे अथॉर्टी के नियमों के अनुसार टोल प्लाजा के बीच कम से कम 60 किलोमीटर की दूरी होनी जरूरी है।