रविवार सुबह मोहाली रेलवे स्टेशन पर एक युवक को कैब कैंसल कराना बेहद महंगा पड़ गया। ओला कैब ड्राइवर ने डंडा मारकर उसका सिर फोड़ दिया। हंगामा होते ही वहा लोग एकत्रित हो गये और घायल युवक को चंडीगढ़ के सैक्टर-32 स्थित अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
देर तक कैब नहीं आई तो की कैंसल
घायल युवक दीपक ने बताया कि वह रविवार सुबह अपने दोस्त मनी बंसल के साथ जालंधर से ट्रेन के जरिये मोहाली रेलवे स्टेशन पहुंचा था। वहा से घर लौटने के लिए फोन से ओला कैब बुक की। जब काफी देर तक कैब नहीं आई तो ऑर्डर कैंसल कर दिया। थोड़ी देर बाद कैब ड्राइवर प्रभजोत सिंह का फोन आया और उसने कहा कि वह रेलवे स्टेशन पर आ रहा है। वहां पर आते ही वह उलझ गया। उसने अपनी कार से डंडा निकला और सिर में दे मारा।
Read More: शराबी फोर्टिस एंबुलेंस चालक ने दो महिलाओं को लिया अपनी चपेट में, एक की मौत।
खून से लथपथ दीपक
दीपक खून से लथपथ हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कैब ड्राइवर को पकड़ लिया और उसे थाने ले गई। दीपक के साथी ने उसे अस्पताल पहुंचाया। उसके सिर में 9 टांके आए हैं।
कंपनी को ट्विटर पर दी शिकायत
दीपक ने बताया कि उसने ओला कंपनी को ट्वीट कर भी ड्राइवर प्रभजोत सिंह की शिकायत दी। अभी तक कंपनी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। यही नहीं, पुलिस ने भी अस्पताल में पहुंचकर बयान लेने की बजाय उसे खुद थाने में आकर बयान दर्ज करवाने के लिए कहा।