एक बार फिर ऑटो में शनिवार रात रेप की वारदात हो जाती, यदि सीटीयू बस का ड्राइवर बहादुरी न दिखाता। सेक्टर-35 चंडीगढ़ से पार्टी कर देर रात घर लौट रही देहरादून की 27 वर्षीय युवती से नशे में टल्ली एक ऑटो चालक ने रेप का प्रयास किया। इतना ही नहीं जब युवती ने चिल्लाना शुरू किया तो ऑटो चालक ने उसे पीटना शुरू कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां से गुजर रहे सीटीयू बस चालक और कंडक्टर ने बस को रोका और युवती को उसके चंगुल से छुड़वाया। आरोपित की पहचान अटावा निवासी 26 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
यह है पूरा मामला
देहरादून से एक फैशन शो में हिस्सा लेने आई युवती ने शनिवार देर रात करीब 2:45 सेक्टर-35 में पार्टी कर वापस आने के लिए एक ऑटो बुक किया। जैसे ही युवती ऑटो में बैठी ऑटो ड्राइवर मुकेश ने मॉडल को अकेला देखकर सेक्टर-42 चौक से यूटर्न ले लिया और सेक्टर-43 के स्लिप रोड पर चला गया। सुनसान रोड पर वह लड़की से जबदस्ती करने लगा। युवती ने चिल्लाना शुरू किया तो ऑटो ड्राइवर ने उसे पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद भी युवती विरोध करती रही और जोर-जोर से चिल्लाती रही। इस बीच वहां से एक सीटीयू बस गुजर रही थी। बस ड्राइवर मोहित ठाकुर ने लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनी तो उसने बस रोकी और तुरंत कंडक्टर रविंदर सिंह के साथ आॅटो के पास पहुंचे। दोनों ने ऑटो चालक को दबोचा और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर ऑटो कब्जे में लिया और छानबीन शुरू की। आरोपी किसी दूसरे का ऑटो लेकर आया था। आरोपी कैटरिंग का काम करता है और नशे का आदी है। पुलिस ने ऑटो चालक पर केस दर्ज कर लिया है।
नाइट ड्यूटी पर था ड्राइवर
सीटीयू बस के ड्राइवर मोहित ने बताया कि उसकी शनिवार को सेक्टर-43 से सेक्टर-17 बस स्टैंड तक नाइट ड्यूटी लगी हुई थी। उसके साथ कंडक्टर रविंद्र सिंह था। रात करीब 2:45 बजे सेक्टर-43 बस स्टैंड से दो सवारी को लेकर निकले थे। सेक्टर-42,43 डिवाइडिंग रोड के पास पहुंचने पर उनको किसी लड़की के चिल्लाने की आवाज आई। मोहित ने तुरंत बस को रोककर देखा तो एक ऑटो ड्राइवर लड़की से जबरदस्ती कर रहा था। इसके बाद मोहित ने ऑटो वाले को दबोच लिया और युवती को बचाया।
पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदाते
बता दें, ऑटो चालक की तरफ से छेड़छाड़ व दुष्कर्म की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। उसी कारण 9 मई को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन ने आइटी, बीपीओ व रात को ऑपरेट होने वाली कंपनियों को निर्देश दिए थे कि रात 8 बजे के बाद उनको छोड़ने वाली कैब में वे सिक्योरिटी कार्ड तैनात करेंगे। इसके अलावा उनको घर तक छोड़कर आने व सुरक्षा का जिम्मा उन कंपनियों पर ही होगा।
बहादुरी के लिए डीजीपी ने किया सम्मानित
डीजीपी तेजिंदर सिंह लूथरा ने सीटीयू बस के ड्राइवर मोहित और कंडक्टर रविंदर को पुलिस की मदद करने और आरोपी को पकड़ने के लिए सम्मानित किया है। दोनों को 5-5 हजार रुपए और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।